जालंधर. जालंधर ग्रामीण क्षेत्र में बाबा साहेब की मूर्ति पर खालिस्तानी नारे लिखने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरवरी और मार्च में जिले के कई स्थानों पर दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे गए थे, जिनकी पुलिस को तलाश थी।
एसएसपी हरप्रीत सिंह विरक ने बताया कि आरोपियों ने आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के इशारे पर फिल्लौर में बाबा साहेब की मूर्ति पर खालिस्तानी नारे लिखे थे। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान इस प्रकार है :
तेजपाल सिंह उर्फ पाली (19 वर्ष), निवासी रंजीत नगर, नकोदर कार्तिक (19 वर्ष), निवासी गुरु तेग बहादुर नगर, नकोदर वीर सुखपाल सिंह (19 वर्ष), निवासी डां खां, थाना सदरपुर, नकोदर तीनों में से एक DAV कॉलेज में पढ़ता है और तेजपाल 12वीं पास है। पन्नू ने उन्हें पैसों का लालच देकर यह काम करने को कहा था।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुखपाल, कनाडा में रहने वाले बलकारन सिंह का चचेरा भाई है। बलकारन ने अपने भाई जसकरणप्रीत के ज़रिए तेजपाल और कार्तिक को उकसाया और काम के लिए पैसे भेजे।

इन छात्रों ने स्टेट पब्लिक स्कूल, नेशनल कॉलेज नकोदर और जालंधर बाइपास के पास ट्रक यूनियन के पास खालिस्तान समर्थक नारे और पोस्टर लिखे। उन्होंने इसका वीडियो बनाकर पन्नू को भेजा, जिसने सोशल मीडिया पर अपलोड कर नफरत फैलाने की कोशिश की।
जांच में पता चला है कि बलकारन के खाते में 25,000 रुपये का लेन-देन हुआ था। इस दौरान सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई। कार्तिक DAV कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।
- 16 अप्रैल महाकाल आरती: भांग, चंदन और आभूषण से बाबा का भगवान गणेश जी के स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 16 April: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- Bihar Morning News: आज जदयू कार्यालय में होगा जन सुनवाई कार्यक्रम, आज राजद के प्रवक्ताओं का होगा प्रेस कांफ्रेंस, आज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पारस गुट के कार्यालय में होगा प्रेस कांफ्रेंस, आज बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं और जिलाध्यक्ष की होगी बैठक
- 16 April Horoscope : इस राशि के जातकों का कोई पुराना काम हो सकता है पूरा, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
- दुकान में आग लगने से कूलर, टीवी, फ्रीज समेत अन्य सामान जलकर राख, आग पर काबू पाने में जुटी दमकल की चार गाड़ियां, देखें वीडियो…