जालंधर. जालंधर ग्रामीण क्षेत्र में बाबा साहेब की मूर्ति पर खालिस्तानी नारे लिखने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरवरी और मार्च में जिले के कई स्थानों पर दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे गए थे, जिनकी पुलिस को तलाश थी।
एसएसपी हरप्रीत सिंह विरक ने बताया कि आरोपियों ने आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के इशारे पर फिल्लौर में बाबा साहेब की मूर्ति पर खालिस्तानी नारे लिखे थे। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान इस प्रकार है :
तेजपाल सिंह उर्फ पाली (19 वर्ष), निवासी रंजीत नगर, नकोदर कार्तिक (19 वर्ष), निवासी गुरु तेग बहादुर नगर, नकोदर वीर सुखपाल सिंह (19 वर्ष), निवासी डां खां, थाना सदरपुर, नकोदर तीनों में से एक DAV कॉलेज में पढ़ता है और तेजपाल 12वीं पास है। पन्नू ने उन्हें पैसों का लालच देकर यह काम करने को कहा था।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुखपाल, कनाडा में रहने वाले बलकारन सिंह का चचेरा भाई है। बलकारन ने अपने भाई जसकरणप्रीत के ज़रिए तेजपाल और कार्तिक को उकसाया और काम के लिए पैसे भेजे।

इन छात्रों ने स्टेट पब्लिक स्कूल, नेशनल कॉलेज नकोदर और जालंधर बाइपास के पास ट्रक यूनियन के पास खालिस्तान समर्थक नारे और पोस्टर लिखे। उन्होंने इसका वीडियो बनाकर पन्नू को भेजा, जिसने सोशल मीडिया पर अपलोड कर नफरत फैलाने की कोशिश की।
जांच में पता चला है कि बलकारन के खाते में 25,000 रुपये का लेन-देन हुआ था। इस दौरान सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई। कार्तिक DAV कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।
- सर्किट हाउस के कर्मचारी ने केदार कश्यप पर लगाया मारपीट का आरोप, मंत्री बोले – आरोप पूरी तरह गलत
- सरपंच की बेरहमी से हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार, विधायक निर्मला सप्रे के बताए जा रहे करीबी
- ‘मुर्दा’ उगलेगा मौत के राजः 12 दिन बाद कपड़ा व्यापारी की कब्र से निकाली गई लाश, एक VIDEO ने पुलिस को ऐसा करने पर किया मजबूर
- उज्जैन में ब्रिज से नदी में गिरी कार, मौके पर SP समेत पुलिस की टीम मौजूद, ड्रोन और मेटल डिटेक्टर से तलाश जारी
- झांकियों से जगमगाई संस्कारधानी VIDEO : राजनांदगांव में निकली गणेश विसर्जन की झाकियां, 800 से अधिक पुलिस जवान रहे तैनात, ड्रोन कैमरे से भी की निगरानी