Gujrat: गुजरात में कोस्ट गार्ड और एटीएस की टीम ने 1800 करोड़ रुपये की 300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है. कोस्ट गार्ड और एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने 12-13 अप्रैल की रात ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत समुद्री सीमा के पास ड्रग्स की खेप को पकड़ा है. तस्करों ने नशीली सामग्री समुद्र में फेंकी, लेकिन ICG ने उसे बरामद कर लिया.

डॉक्टर पति बना हैवान: भाई के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, वजह जानकर पुलिस भी रह गई भौचक्का

ATS से मिली जानकारी के बाद कोस्ट गार्ड ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) की ओर सर्च के लिए जहाज भेजा था. पोरबंदर से 190 किमी दूर अंधेरे के बीच कोस्ट गार्ड की टीम ने एक बोट को स्पॉट किया. नाव सवारों से पहचान बताने को कहा. इससे घबराए तस्करों ने ड्रग्स को समुद्र में फेंका और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भाग निकले.

‘जब CM की गिरफ्तारी हो सकती हैं तो राहुल गांधी…’, नेशनल हेराल्ड केस में AAP ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

कोस्ट गार्ड टीम ने समुद्र में फेंकी गई ड्रग्स को रेस्क्यू बोट की मदद से बाहर निकाला. जबकि मुख्य जहाज ने तस्करों का पीछा किया. हालांकि नाव IMBL पार कर गई, जिससे तटरक्षक बल को पीछा रोकना पड़ा, लेकिन तलाशी के दौरान टीम को नशीली सामग्री मिल गई,फिलहाल जांच के लिए जब्त की गई ड्रग्स को पोरबंदर में ATS को सौंप दिया गया है. इस बारे में अभी जांच की जा रही है.

14 साल बाद खत्म हुआ कैथल के ‘राम’ का वनवास, PM मोदी ने पहनाया जूता तो हुआ भावुक, जानें कौन है रामपाल कश्यप

यह कार्रवाई हाल के सालों में ICG और एटीएस की तरफ से की गई 13वीं बड़ी संयुक्त सफलता है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इन एजेंसियों की मजबूत साझेदारी को दिखाती है. पिछले कई महीनों से इस तरह की कई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

‘All is well’ महायुति में फूट की अफवाहों पर एकनाथ शिंदे बाेले- अगर कोई बात है तो…

कोस्ट गार्ड विभाग की मानें तो ये 13वीं बड़ी कार्रवाई है. इसके बाद भी तस्कर फिराक में लगे रहते हैं कि एक मौका मिले और वे अपनी खेप डिलेवर कर सकें. हालांकि तटरक्षक बल पूरी तरह से निगरानी रखे हुए है, यही कारण है कि उनके तस्करों के मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m