शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के तहसीलदार के बिगड़े बोल सामने आए है। उन्होंने गाली देते हुए कहा कि ‘मैं सचिव को फुटबॉल बना दूंगा।’ दरअसल, किसानों ने सेक्रेटरी पर मनमानी का आरोप लगाया था। तहसीलदार ने यह भी कहा कि ‘कोई कुछ नहीं करता, मैं आप लोगों के बीच में खड़ा हूं। मैं खरीदी केंद्र के सचिव को ठीक करूंगा।’
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को किसानों ने हाईवे पर जाम लगा दिया था। यह खबर जैसे ही मिली, पुलिस सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान तहसीलदार ने सचिव को गाली दी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मैं सचिव को फुटबॉल बना दूंगा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: गुना में गरजेगा बुलडोजर! हनुमान जी की शोभायात्रा पर पथराव मामले में कलेक्टर का बड़ा बयान, IG-DIG बोले- अराजकता बर्दाश्त नहीं
गेहूं की तुलाई नहीं होने से किसान परेशान
आपको बता दें कि जिले के गिन्दौर हाट खरीदी केंद्र के सामने किसानों ने जाम लगा दिया था। चार दिन से गेहूं की तुलाई नहीं होने से किसान परेशान है। किसानों ने सेक्रेटरी पर मनमानी का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि कई जगह धरना हो चुका हैं। वहीं किराए से लाए गए ट्रैक्टर का भाड़ा भी अधिक हो गया है। किसान भीषण गर्मी में अपने गेहूं की तुलाई का इंतजार कर रहे है।
ये भी पढ़ें: बहू पर डोली ससुर की नीयत: कमाने के लिए बाहर गया था पति, देवरानी गई थी मायके, घर पर अकेला पाकर बनाया हवस का शिकार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें