Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में मौसम ने करवट ली और जोरदार ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार बारिश हुई. राजधानी पटना, जहानाबाद, अरवल सहित कई इलाकों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आईं. दूसरी तरफ, जहानाबाद जिलों के कुछ जगहों पर भारी ओलावृष्टि देखने को मिली.

ठनका गिरने की संभावना 

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मौसम का यह बिगड़ा हुआ रूप अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है. आज बिहार के 19 जिलों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा राज्य के 5 जिलों के लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि इन जिलों में ठनका गिरने की संभावना सबसे ज्यादा है.

5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के अनुसार आज खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई जिलों में झोंको के साथ तेज हवा 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली है. इसके अलावा मेघगर्जन, व्रजपात के साथ मूसलाधार वर्षा होने की संभावना बनी हुई है. इस खतरे को देखते हुए इन 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी 

इसके अलावा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय, शेखपुरा, नवादा, गया, जहानाबाद, पटना, नालंदा और लखीसराय में हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा रहेगी. इसके अलावा मेघगर्जन, व्रजपात के साथ मूसलाधार वर्षा होने की संभावना बनी हुई है. इस खतरे को देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: आज राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा करेंगे प्रेस कांफ्रेंस, आज जदयू कार्यालय में होगा जन सुनवाई कार्यक्रम, आज राजद के प्रवक्ताओं का होगा प्रेस कांफ्रेंस, आज कांग्रेस कार्यालय में होगी बैठक