शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में आज मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक दोपहर तीन बजे मंत्रालय में होगी।
कैबिनेट का एजेंडा
किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सरकार अन्नदाता मिशन लागू करेगी। अन्नदाता मिशन को लागू करने के लिए आज बैठक में एजेंडा रखा जाएगा। योजना में किसानों से जुड़ी सभी योजनाओं की क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारियों की समिति बनाई जाएगी। फसल बीमा योजना और सिंचाई क्षमता में वृद्धि के लिए अतिरिक्त प्रयास होंगे। बैठक में कर्मचारियों से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।
कल आएगी लाड़ली बहना योजना की राशि
मध्य प्रदेश में 16 अप्रैल बुधवार को लाडली बहना योजना की किस्त आएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव 16 अप्रैल को मंडला जिले के टिकरवारा गांव में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे, जहां 1100 लड़कियों की शादियां होगी। बता दें कि इसी दौरान वह लाडली बहनों को योजना की किस्त भी जारी कर देंगे। सीएम मोहन यादव की तरफ से खुद इसका आधिकारिक ऐलान हो गया है। इसके अलावा सीएम मोहन मंडला जिले को कई बड़ी सौगाते भी देने वाले हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का दिनभर का कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव सुबह 11:50 पर विधायक सभागृह बड़बड़ जिला रतलाम पहुंचेंगे। 11.50 मिनट पर वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के 7वें अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम सैलाना रोड स्थित विधायक सभागृह में आयोजित होगा। अधिवेशन में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उड़ीसा के करीब 300 प्रतिनिधि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2:40 पर मंत्रालय पहुंचेंगे। दोपहर 3:00 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे। शाम 4:15 से 4:50 तक मुलाकात के लिए समय आरक्षित है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें