कुंदन कुमार/पटना: बिहार के अरवल जिले में ठनका गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में पति-पत्नी और बेटी जिंदा जल गई है. बिहार में काल बैसाखी का कहर जारी है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव से बिहार में आंधी के साथ-साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि भी हो रही है. पिछले 12 घंटे में नालंदा, रोहतास और छपरा में आंधी पानी ठनका के साथ ओले गिरे हैं.
तीन की मौत
दरअसल, बारिश और आंधी ठनका से जान माल की व्यापक क्षति पहुंची है. कल देर शाम अरवल के वंशी थाना क्षेत्र में शादीपुर गांव में पति-पत्नी व उनकी बेटी की मौत हो गई है. तीनों खेत में गेहूं की फसल समेटने गए थे. शाम 4 बजे अचानक मौसम खराब हुआ और बारिश शुरू हो गई. बचने के लिए तीनों पुआल के ढेर में छुप गए.
पुआल में लगी आग
इसी बीच तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली सीधे पुआल के टाल पर गिरी. पुआल में आग लग गई और तीनों आग की चपेट में आ गए. आग तेजी से फैली और किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. सभी की मौत हो गई है. वहीं, गोपालगंज के कोटवा गांव में भी ठनका से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वे भी गेहूं की फसल समेट रहे थे.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें