Hafizul Hasan Shariat Controversy: झारखंड के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन के लिए संविधान (Constitution) से बढ़कर शरीयत कानून (Sharia law) है। सीएम हेमंत सोरेन के मुस्लिम मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि मुसलमान (Muslim) सीने में कुरान (Quran) और हाथ में संविधान रखता है। लिहाजा मुसलमानों लिए संविधान से पहले शरीयत कानून है। हफीजुल हसन ने ये बयान एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कही है। हेमंत सोरेन के मुस्लिम मंत्री के इस बयान के बाद झारखंड की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। बीजेपी ने इसे राष्ट्रविरोधी बताते हुए मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की है। साथ ही पूरे राज्य में आंदोलन की बात कही है।
झारखंड के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन ने ‘संविधान से ऊपर शरीयत कानून’ वाले बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बाबूलाल मरांडी ने इसे राष्ट्रविरोधी बताते हुए मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की। उन्होंने कांग्रेस-झामुमो से स्थिति स्पष्ट करने को कहा और पूरे राज्य में आंदोलन करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह बयान केवल एक मंत्री की निजी राय नहीं, बल्कि कांग्रेस-झामुमो गठबंधन की सोच को उजागर करता है। उन्होंने कहा, ‘इंडी गठबंधन के लोग केवल संविधान की किताब पॉकेट में लेकर घूमते हैं, असल में उन्हें संविधान की कोई परवाह नहीं है।
उन्होंने ऐलान किया कि भाजपा इस मुद्दे को लेकर पूरे राज्य में आंदोलन करेगी और जनता को बताएगी कि झामुमो और कांग्रेस की प्राथमिकता संविधान नहीं, बल्कि धार्मिक कट्टरता है। वह इस संवेदनशील मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी और पूरे राज्य में जोरदार आंदोलन करेगी।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, एक निजी चैनल से बात करते हुए हफीजुल हसन ने कहा, ‘शरियत मेरे लिए बड़ा है। हम कुरान सीने में रखते हैं और संविधान हाथ में। मुसलमान सीने में कुर्रान को और हाथ में संविधान को लेकर चलता है। हम पहले शरियत को पकड़ेंगे, इसके बाद संविधान को.’ हालांकि जब इस बयान को लेकर हंगामा शुरू हुआ तो उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा, ‘मैंने मैं नहीं हम कहा। अगर वीडियो ध्यान से सुना जाए तो पता चलेगा। मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। हफीजुल ने हनुमान जी का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि लोग हनुमान जी को अपने दिल में रखते हैं। जैसे बोलते हैं कि सीना चीर कर देखिए हनुमान जी हैं, यह कहने का एक तरीका है, मैंने भी कुछ इसी तरह कहा।
कौन हैं हफीजुल हसन
हफीजुल हसन अंसारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री हैं और मधुपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। इस सीट पर पहले उनके पिता हाजी हुसैन विधायक हुआ करते थे, लेकिन उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। 2021 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ और हफीजुल ने जीत हासिल की थी। हालांकि सोरेन की सरकार ने उनके विधायक बनने से पहले ही खेल और पर्यटन मंत्रालय की जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी थी। हफीजुल हसन अंसारी के पिता हाजी हुसैन को शिबू सोरेन का काफी करीबी माना जाता था। फिलहाल हफीजुल हसन अंसारी के पास अल्पसंख्यक कल्याण, पंजाकरण, शहरी विकास, पर्यटन, खेल और युवा मंत्रालय की जिम्मेदारी है।
हफीजुल हसन के शपथ को लेकर भी मच चुका है बवाल
इससे पहले भी वो अपने बयानों से हंगामा खड़ा कर चुके हैं। मंत्रिमंडल गठन के वक्त उनके शपथ को लेकर बवाल हुआ था। उन्होंने शपथ की शुरुआत बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम के साथ की थी, जिसका विरोध करते हुए भाजपा ने उनकी शपथ को असंवैधानिक करार देते हुए राज्यपाल से दोबारा शपथ दिलाए जाने की मांग की थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक