कुंदन कुमार/पटना: बिहार में सरकारी स्कूल की शिक्षण व्यवस्था को ठीक करने के लिए लगातार शिक्षा विभाग नए कदम उठा रहा हैं और इस क्रम में अब स्कूलों से जुड़ी शिकायतों के लिए शिक्षा विभाग ने टोल फ्री और मोबाइल नंबर जारी किया है. शिक्षा विभाग ने शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए यह पहल की है. शिक्षा विभाग ने 9229206203 और 14417 को टोल फ्री नंबर बनाया है.
विकास कार्यों पर रखेगी नजर
इस टोल फ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति आधारभूत संरचना विद्यालय का भवन व कमरों की स्थिति निर्माण अधीन कार्य की गुणवत्ता छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की उपलब्धता व उपयोगिता, पेयजल की सुविधा, विद्युत कनेक्शन, पंखा, ट्यूब लाइट, बल्ब की उपलब्धता और चारदिवारी की उपलब्धता की शिकायत कर सकता है. विभाग की ओर से स्कूल स्तर पर चल रहे विकास कार्य पर नजर रखने के लिए यह टोल फ्री नंबर जारी किया गया है.
आज से शुरू हो जाएगी यह व्यवस्था
जिस पर आम जन, विद्यार्थी और शिक्षक शिकायत कर सकते हैं. मिले शिकायत पर विभागीय स्तर पर निदान किया जाएगा और संबंधित दोषी अधिकारियों या कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी. इन शिकायतों पर शिक्षा विभाग की सीधी नजर रहेगी और अपर मुख्य सचिव सिद्धार्थ इन शिकायतों को खुद देखने का काम करेंगे. टोल फ्री नंबर के जरिए आम आदमी किसी भी विद्यालय के किसी भी तरह की व्यवस्था की जानकारी शिक्षा विभाग को दे सकता है. शिकायत भी दर्ज किए जाएंगे. यह व्यवस्था आज से शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: साइबर ठगों ने इस राजद विधान पार्षद को 12 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट, जानें पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें