बॉलीवुड अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म “केसरी: चैप्टर 2” (Kesari Chapter 2) इस समय चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में एक्टर ने जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के बाद अंग्रेजों को चुनौती देने वाले वकील सी. शंकरन नायर की भुमिका निभाई है. वहीं, अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने वकील और राष्ट्रवादी चेट्टूर शंकरन नायर को सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है.

अक्षय कुमार ने किया पोस्ट
बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पीएम हरियाणा में अपने भाषण के दौरान नायर को याद करते नजर आ रहे हैं. इस ट्वीट को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- ‘महान चेत्तूर शंकरन नायर जी और हमारे स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम एक राष्ट्र के रूप में विशेष रूप से युवा पीढ़ी उन महान महिलाओं और पुरुषों को महत्व दें, जिन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी कि हम एक स्वतंत्र देश में सांस लें. हमारा केसरी चैप्टर 2, सभी को यह याद दिलाने का एक विनम्र प्रयास है कि हमें अपनी स्वतंत्रता को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए.’ इससे पहले आज प्रधानमंत्री ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद अंग्रेजों के खिलाफ बहादुरी से लड़ने के लिए केरल में जन्मे वकील चेत्तूर शंकरन नायर की सराहना की.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
पीएम मोदी ने की शंकरन नायर की सराहना
इससे पहले प्रधानमंत्री ने यमुनानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केरल में जन्मे वकील चेत्तूर शंकरन नायर ने कहा कि ‘कल पूरे देश ने बैसाखी मनाई, लेकिन जलियांवाला बाग हत्याकांड के 106 साल भी पूरे हो गए. हम उन लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने इस हत्याकांड में अपनी जान गंवाई. इसका एक और पहलू है, जिसे अंधेरे में फेंक दिया गया. यह पहलू है ‘मानवता के साथ, देश के साथ खड़े होने का बुलंद जज्बे का. इस जज्बे का नाम है शंकरन नायर.’ बहुत से लोग उन्हें नहीं जानते, लेकिन हाल ही में उनके बारे में बहुत सारी बातें हो रही हैं. वह एक प्रसिद्ध वकील थे और उन दिनों ब्रिटिश काल में उन्होंने बहुत बड़े पद पर कार्य किया था.’
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म “केसरी: चैप्टर 2” (Kesari Chapter 2) से बड़े पर्दे पर दमदार वापसी के लिए तैयार है. इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दिग्गज वकील की भूमिका में नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक