Theft of Pigs: आपने मोबाइल, पर्स और बाइक चोरी की खबर तो जरूर सुनी होगी और उसे लेकर पुलिस को कार्रवाई करने और चोरी का सामान बरामद करने को लेकर भी खबर सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि पुलिस चोरी हुई सुअर को ढूंढ रही है और उसे लेकर मामला भी दर्ज किया गया है. कुछ ऐसा ही हुआ है बिहार के मुजफ्फरपुर में…जहां एक युवक ने थाने में चोरी हुए सुअरों की शिकायत दर्ज कराई है.
पांच पालतू सूअरों की चोरी
दरअसल जिले के भिखनपुरा में पांच पालतू सूअरों की चोरी का मामला सामने आया है. ये सूअर राम सोगारथ नामक व्यक्ति के थे. चोरी हुए सुअरों की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है. राम सोगारथ ने आरोप लगाया है कि यह चोरी केरमा गांव के करण धनुकर, पप्पू धनुकर और टुनटुन धनुकर ने की है. उन्होंने इस बात का दावा किया है कि, कुछ दिन पहले उन्होंने इन लोगों को 16 सूअरों का झुंड ले जाते देखा था, और पूछताछ करने पर उनके साथ उनका झगड़ा भी हुआ था.
पशुपालकों में डर का माहौल
इन दिनों लगातार हो रही सुअर चोरी की घटनाओं से पशुपालकों में डर बना हुआ है. उनका कहना है कि, अगर सूअर जैसे बड़े जानवर को चुराने वाले खुले घूम रहे हैं, तो फिर सुरक्षा किस बात की? पीड़ित राम सोगारथ ने यह दावा है कि, सूअर चोरी गैंग की सुनियोजित साजिश के तहत गांवों से पालतू सूअर चुराकर उन्हें पटना के बाजारों में ऊंचे दाम पर बेचते हैं.
CCTV खंगाल रही पुलिस
फिलहाल मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस घटना की शिकायत दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थाना प्रभारी अश्मित कुमार ने जांच की जिम्मेदारी दरोगा कौशल किशोर सिंह को सौंपी है. पुलिस सूअर चोरी के एक संभावित गिरोह पर नजर रख रही है. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस भिखनपुरा और केरमा इलाके में लगे CCTV कैमरे को भी खंगाल रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें