कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, कार और बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि 2 महिला टीचर समेत 3 की लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

दो महिला समेत 3 की मौत

यह पूरा मामला जिले के बिठूर थाना क्षेत्र का है। जहां, मंधना नारामऊ में जीटी रोड हाईवे कट के पास कार और बस की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में सरकारी शिक्षिका आकांक्षा मिश्रा, अंजुला मिश्रा और कार विशाल द्विवेदी (25) की मौत हो गई। वहीं शिक्षिका रिचा अग्निहोत्री गंभीर रूप से घायल हो गई।

READ MORE : पता होता कि ऐसे मौत आएगी तो… गोदभराई में शामिल होने मायके गई थी महिला, लौटते वक्त कुछ ऐसा हुआ कि खामोश हो गए मां-बेटे

घर में पसरा मातम

घटना की सूचना मिलते ही बिठूर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने तीनों शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रेफर किया गया। जहां, उनका इलाज चल रहा है। हाईवे पर शिक्षिकाओं की कार एक्‍सीडेंट की सूचना पहुंचते ही उनके घरों में कोहराम मच गया।