Relationship Insurance: अबतक आपने घर, कार, जमीन-जायदाद, हेल्थ का बीमा सुना या कराया भी होगा। अब मार्केटिंग की इस दुनिया में रिलेशनशिप इंश्योरेंस (संबंध बीमा) भी आ गया है। जी हां.. आपने बिलकुल सही पढ़ा है। एक वेबसाइट ने रिलेशनशिप इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की है, जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स रिलेशनशिप इंश्योरेंस पॉलिसी देने का दावा कर रहा है। दावे के मुताबिक अगर रिलेशनशिप में रहते हुए पांच साल तक हर साल प्रीमियम का भुगतान करें और अगर आप अपने साथी से शादी करते हैं, तो हम आपको आपकी शादी के लिए आपके निवेश का 10 गुना ज्यादा रकम मिलेगा। वेबसाइट के दावे की Lalluram.Com पुष्टि नहीं करता है।
वेबसाइट के अनुसार, अगर किसी कपल का रिश्ता बच जाता है, तो उन्हें अपनी शादी के लिए पैसे जुटाने के लिए एक बड़ा भुगतान मिलेगा। उनके कुल प्रीमियम का 10 गुना। लेकिन अगर रिश्ता टूट जाता है, तो उन्हें कुछ नहीं मिलेगा।

दरअसल ये दावा जिकिलोव इंश्योरेंस कंपनी (Zikilove Insurance Company) ने किया है। कंपनी ने ये दावा करके इंश्योरेंस की दुनिया में भूचाल ला दिया है। कंपनी के अनुसार आजकल रिश्तों में ब्रेकअप्स आम हो गए हैं, ऐसे में प्रीमियम लेने के लिए कपल्स रिश्तों की उम्र को लंबा रखने की कोशिश करेंगे।

कंपनी ने कहा कि आप पांच साल तक हर साल प्रीमियम का भुगतान करें और अगर आप अपने साथी से शादी करते हैं, तो हम आपको आपकी शादी के लिए आपके निवेश का 10 गुना देंगे। सोशल मीडिया पर कंपनी की ओर से वीडियो को शेयर कर ये जानकारी शेयर की गई जिसके बाद यूजर्स ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी।

कंपनी के दावे पर एक यूजर ने लिखा…वीडियो 1 अप्रैल को डाला गया है तो हो सकता है कि कंपनी वाले अप्रैल फूल बना रहे हों। एक और यूजर ने लिखा…ये तो सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट होगा। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मुझे लग रहा है कि आप मजाक कर रहे हो।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक