समीर शेख, बड़वानी।  मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रफ्तार का कहर (Havoc of Speed) थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बड़वानी-सेंधवा (Barwani-Sendhwa Accident) से सामने आया है। जहां तेज रफ्तार कंटेनर ने एक कार को टक्कर मारी। इसके बाद सड़क किराने खड़े ट्रक की रिपेयरिंग कर रहा मैकेनिक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस कस्टडी में युवक को बेरहमी से पीटने का आरोप: हाथ-पीठ और चेहरे पर आई गंभीर चोट, समाजसेवी ने की जांच की मांग    

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, सेंधवा के जामली टोल टैक्स के पास एक अनियंत्रित ट्रक का कहर देखने को मिला। जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि, तेज रफ्तार ट्रक ने पहले एक कार को टक्कर मारी, जिसके बाद वह खड़े ट्रक में जा घुसा।

मेनका गांधी की याचिका पर भोपाल कलेक्टर और भाई को नोटिस जारीः जानिए क्या है मामला

हादसे में खराब ट्रक को ठीक करने के लिए पहुंचा मैकेनिक जफर पिता शब्बीर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक की भी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H