New FD Rate Details: हाल ही में, SBI बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक आदि जैसे कई बैंकों ने अपनी FD दरों में कटौती की है. ऐसा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती के बाद किया जा रहा है. रेपो दर 6.25% से घटाकर 6% कर दी गई है. सावधि जमा पर ब्याज दरों में कटौती के बाद, वरिष्ठ नागरिकों के पास अभी भी बेहतर निवेश विकल्प हैं.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7 बेहतर निवेश विकल्प जानें….

1. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS):

भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक बचत योजना चलाई जा रही है. जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं. यह योजना वर्तमान में 8.2% वार्षिक ब्याज दे रही है. इसमें वरिष्ठ नागरिक 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं और इस निवेश की लॉक इन अवधि 5 वर्ष है.

2. डाकघर मासिक आय योजना (POMIS):

यह योजना डाकघर (Post Office Monthly Income Scheme) द्वारा चलाई जाती है. वर्तमान में इस योजना ( Scheme) पर 7.4% वार्षिक ब्याज (annual interest) दिया जा रहा है. वरिष्ठ नागरिक (Senior citizens) एक खाते के लिए 9 लाख रुपये तक का निवेश (invest) कर सकते हैं.

3. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY):

सरकार द्वारा चलाई जा रही Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए पेंशन योजना (pension scheme)है. जिसमें निवेश पर 7.4 वार्षिक ब्याज मिलता है. इसमें investment के लिए मासिक, तिमाही या वार्षिक विकल्प भी उपलब्ध हैं. इस निवेश (investment) विकल्प में बुजुर्ग 15 लाख रुपए तक का निवेश (investment) कर सकते हैं.

4. डेट म्यूचुअल फंड:

अगर senior citizens बॉन्ड और फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज (fixed income securities)  में निवेश करना चाहते हैं तो उनके लिए यह विकल्प बेहतर है. इसमें निवेश पर 6-8% वार्षिक ब्याज (annual interest) मिलता है. 

5. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC):

यह पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही 5 साल की निवेश योजना है. इस योजना में निवेश करने पर 7.7% वार्षिक ब्याज मिलता है. इस योजना में निवेश करने पर सेक्शन 80सी के तहत छूट मिलती है. इसमें गारंटीड रिटर्न और चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ मिलता है.

6. कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट:

Corporate और NBFC द्वारा कॉर्पोरेट एफडी (Corporate FD) भी ऑफर किए जाते हैं. जिसमें 7.5% से लेकर 8.5% तक का ब्याज (interest) मिल सकता है. बैंकों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को कॉर्पोरेट एफडी (corporate FD) में अधिक ब्याज मिलता है. जोखिम की बात करें तो इसमें मध्यम जोखिम है. अगर आप इसमें निवेश करने की सोच रहे हैं तो हाई रेटिंग यानी AAA कंपनियों में ही निवेश करें.

7. लाभांश देने वाले शेयर:

आप उन कंपनियों में भी निवेश कर सकते हैं जो नियमित लाभांश देती हैं. जैसे ब्लू चिप कंपनियां. ताकि लंबी अवधि में आपकी नियमित आय और ग्रोथ बनी रहे. इस विकल्प में निवेश करने से पहले आप विशेषज्ञों से सलाह ले सकते हैं.

इन बैंकों ने FD पर ब्याज दरें घटाई हैं

1. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने कुछ अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों (interest rates of fixed deposits) में बदलाव किया है. वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) के लिए ब्याज दरें 7.25 प्रतिशत से बढ़कर 7.8 प्रतिशत हो गई हैं.

2. कोटक महिंद्रा बैंक ने कुछ फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में 15 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती की है. जिसके बाद वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.25% से 7.80% की दरें लागू हैं.

3. एचडीएफसी बैंक ने भी कुछ समय के लिए ब्याज दरों में मामूली कटौती की है. लेकिन वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.5% तक की दरें अभी भी उपलब्ध हैं.

4. आईसीआईसीआई बैंक ने भी कुछ विशेष एफडी की ब्याज दरों में संशोधन किया है. हालांकि, इस बैंक ने भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें 7.5% से 7.8% ही रखी हैं.