लखनऊ. आईआईएम आईआईटी और एनआईटी समेत देश मे 17 केंद्रीय शीर्ष शिक्षण संस्थानों में लंबे समय से कोई स्थायी प्रमुख नहीं है. दरअसल, मायावती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए ये ट्वीट कर कहा है कि, स्थायी प्रमुख नहीं होने के कारण ही कैंपस सलेक्शन में दिक्कत और गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके कारण कैंपस सलेक्शन पर भी इसका असर पड़ रहा है.

बता दे कि कैंपस सलेक्शन में गिरावट पर संसदीय समिति ने चिंता व्यक्त करते हुए सरकार पर इस बाबत कार्रवाई करने की अपील की है. मायावती में कहा कि सरकार वैसे भी सरकारी नैकरियों और शिक्षित बेरोजगार और हुनरमंद आदि के लिए उपयुक्त रोजी रोजगार का अभाव और ज्यादातर कुरियर सर्विस सेल्समैन सुरक्षा गार्ड व गैर हुनरमंदों के अस्थाई रोजगार ने लोगों को बहुत परेशान और दुःखी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : ‘पहले 15 लाख खातों में भिजवा दें’, भाजपा सरकार पर भड़के अखिलेश, कहा- ये जाते-जाते सब कुछ शून्य करके जाएंगे

गुड गवर्नेंस के प्रति गंभीर उपाय जरूरी- मायावती

मायावती ने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि रोजगार और गुड गवर्नेंस के प्रति गंभीर उपाय जरूरी हैं. मायावती लगातार ऐसे विषयों को लेकर सरकार को घरेने का प्रयास कर रही हैं. इसी कड़ी में उन्होंने स्थाई प्रमुख के विषय को लेकर राज्य सरकार को सलाह दी है.