Bihar News: खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के कामाथान में ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी सांख निवासी के रूप में हुई है. 

जांच कर रही पुलिस  

बताया गया कि कल ही युवक अपने ससुराल आया था. जिसकी लाश आज उसके ससुराल में संदिग्ध स्थिति में पाई गई. मृतक के भाइयों ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की हत्या उसकी पत्नी और उसके मायके वालों ने मिलकर की है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर कोई जख्म नहीं पाया गया है. पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा.

‘शक करती थी बहन’

घटना के संबंध में मृतक के घरवालों का कहना है कि युवक अपनी साली से अक्सर फोन पर बात करता था. इस बात की जानकारी उसकी पत्नी को थी. आरोप है कि मृतक की पत्नी का भी प्रेम प्रसंग उसके ही मायके में था. इन दोनों बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई होती थी. रविवार को युवक अपने ससुराल पहुंचा था, जहां इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में नोंक-झोंक हुई. इसके बाद सोमवार को युवक का शव पाया गया. इधर मृतक की साली का कहना है कि उसका बहनोई ऐसे ही उससे बातें किया करता था, जिसको लेकर उसकी बहन उसपर शक करती थी.

साली का आरोप

इधर इस मामले में मृतक की साली ने अपनी मां और बहन पर बहनोई की हत्या का आरोप लगाया है. उसका आरोप है कि उसकी मां और बहन ने फोन कर उसके जीजा को रविवार को बुलाया था. उसके जीजा का रुपया उसके घर में बाकी था, जिसकी मांग मृतक कर रहा था. मृतक की साली ने बताया कि उसकी बहन किसी दूसरे लड़के से बात करती थी. इस वजह से उसके जीजा को मरवाना चाहती थी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: उत्पाद विभाग की टीम पर हमला करने वाले अभियुक्त हुए गिरफ्तार, पुलिस के त्वरित कार्रवाई में 36 घंटे के अंदर हुई गिरफ्तारी