शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में पतंजलि का गुलाब शरबत और रूह अफजा पर सियासत गरमा गई है। एमपी के पूर्व सीएम ने दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत की है। जिसमें उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव अपना उत्पाद बेचने के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे है। दिग्गी ने एफआईआर की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर FIR दर्ज नहीं की जाती तो कोर्ट जाऊंगा।
दिग्गी ने बाबा रामदेव पर लगाया धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
पंतजलि उत्पाद गुलाब शरबत और रूह अफजा को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भोपाल के टीटी नगर थाने पहुंचे और बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने शिकायत में कहा कि बाबा रामदेव ने अपना गुलाब शरबत बेचने के नाम पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है।
ये भी पढ़ें: शरबत जिहाद पर सियासतः दिग्विजय बोले- शरबत बेचने बाबा रामदेव हिंदू-मुस्लिम कर रहे, IT एक्ट के तहत FIR दर्ज होना चाहिए, डबल इंजन की सरकार में अल्पसंख्यक ज्यादा परेशान
दिग्गी ने कहा कि व्यापारी रामदेव ने एक वीडियो में कहा है कि रूह अफजा शरबत खरीदने से मस्जिद और मदरसों को मुनाफा होता है, एक हिसाब से जिहाद फैलता है। गुलाब शरबत खरीदने से मंदिर और गुरुकुलों को फायदा पहुंचता है।
FIR दर्ज नहीं हुई तो कोर्ट जाएंगे- पूर्व सीएम
पूर्व सीएम दिग्विजय ने कहा कि व्यापारी रामदेव के द्वारा इस तरह का वीडियो जारी करने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और बाबा रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस को एक सप्ताह का वक्त दिया है, वरना हम कोर्ट जाएंगे।
ये भी पढ़ें: ‘लव जिहाद’ की तरह चल रहा ‘शरबत जिहाद’…’, रामदेव का विवादित बयान, कहा- इसे पीएंगे तो मस्जिदें बनेंगी
एडिशनल डीसीपी ने कही जांच की बात
वहीं एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल का कहना है कि दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव और उनके बनाए हुए प्रोडक्ट गुलाब शरबत के खिलाफ शिकायत की है। इस मामले में जांच की जाएगी। इसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल मामले की जांच की जाएगी।
जैसे लव जिहाद, वोट जिहाद ऐसे ही शरबत जिहाद- बाबा रामदेव
दरअसल, बाबा रामदेव का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘शरबत के नाम पर एक कंपनी है वो शरबत से जो पैसा मिलता है मदरसा/मस्जिद बनाती है। आप वो शरबत पीएंगे तो मदरसा/मस्जिद बनेंगे। पतंजलि का गुलाब का शरबत पीएंगे तो गुरुकुल, आचार्यकुलम बनेंगे और भारतीय शिक्षा बोर्ड आगे बढ़ेगा। जैसे लव जिहाद, वोट जिहाद वैसे ही शरबत जिहाद भी चल रहा है।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें