बेगूसराय /अजय शास्त्री की रिपोर्ट…

जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार पति-पत्नी अपने घर को जा रहे थे। इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिस कारण महिला बाइक से गिर गई और अज्ञात वाहन ने उक्त महिला को रौंदते हुए फरार हो गया और महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। महिला की मौत के बाद पति बेसुध हो गया।

अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के SH55 हरदिया राजौरा चौक की बताई जा रही है। उक्त बाइक चालक बेगूसराय से मंझौल अपने गांव पत्नी को ले जा रहा था। कि अचानक हरदिया चौक के समीप पीछे से एक अज्ञात वाहन ने पहले टक्कर मार दिया । घटना की खबर सुनते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और महिला के शव को सदर अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत महिला की पहचान मंझौल गांव के वार्ड नंबर 2 निवासी पार्वती देवी पति संजीत शाह के रूप में हुई है। घटना के बाद आनन-फानन मैं बेगूसराय के सदर अस्पताल भेज दिया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।