अयोध्या/बाराबंकी. श्रीराम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ट्रस्ट को एक धमकी भरा ईमेल मिला. मेल के आधार पर पुलिस ने साइबर थाने में FIR दर्ज की है. जानकारी के मुताबिक मंदिर का बम से उड़ाने का ये मेल तमिलनाडु से भेजा गया था. फिलहाल साइबर सेल में मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक राम मंदिर ट्रस्ट को आए ई-मेल में कहा गया है कि सुरक्षा बढ़ा लो. इतना ही नहीं मेल में कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं होगा तो राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : ‘राम’ के नारे से कुछ नहीं होगा’, सपा विधायक इंद्रजीत सरोज का विवादित बयान, कहा- मंदिरों में ताकत होती तो…
बाराबंकी डीएम कार्यालय को भी आया मेल
वहीं बाराबंकी में भी कलेक्ट्रेट में बम होने की सूचना मिली. DM को ईमेल के माध्यम से बम होने की सूचना दी गई. इसकी खबर लगते ही पुलिस बल और आर्मी के जवान मौके पर पहुंचे. हालांकि टीम को किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि का पता नहीं चला. पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराकर जांच कराई गई.
10-15 जिलों में आया धमकी भरा मेल
राम मंदिर के अलावा 10-15 जिलों में जिलाधिकारियों के आधिकारिक ई-मेल पर धमकी आई है. इसके अलावा अलीगढ़ कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. डीएम की ऑफिशियल ईमेल पर धमकी दी गई है. धमकी के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें