Raipur Crime News: प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. थाना आमानाका क्षेत्र के टाटीबंध स्थित काका ढाबा के पास सुलभ शौचालय के पीछे दो अंतर्राज्यीय तस्करों को 12.69 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया. पकड़े गए आरोपी पंजाब के अमृतसर जिले के निवासी हैं और उनके कब्जे से जप्त सामान की कुल कीमत लगभग 1,28,900 रुपये आंकी गई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र सिंह, पिता पूरन सिंह, उम्र 44 वर्ष, निवासी माखन विंडी, थाना जांडियाला गुरु, जिला अमृतसर, पंजाब और अमृतपाल सिंह, पिता सुरजीत सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी धरदेव, थाना मेहता चौक, जिला अमृतसर, पंजाब को अरेस्ट किया है.


पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. 14 अप्रैल 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और थाना आमानाका की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि दो व्यक्ति काका ढाबा के पास हेरोइन चिट्टा की तस्करी करने की फिराक में हैं.
टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए हुलिए के आधार पर दोनों आरोपियों को चिह्नित कर धर दबोचा. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम धर्मेंद्र सिंह (44 वर्ष) और अमृतपाल सिंह (32 वर्ष), दोनों अमृतसर, पंजाब के निवासी, बताया. तलाशी में उनके पास से 12.69 ग्राम हेरोइन चिट्टा, एक तौल मशीन, और बिक्री से प्राप्त नकदी बरामद की गई.
आरोपियों के खिलाफ थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 118/25, धारा 21(बी) नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हेरोइन चिट्टा अमृतसर से रायपुर लाए थे और इसे स्थानीय स्तर पर बेचने की योजना बना रहे थे. जप्त सामान में शामिल हैं: इसकी कुल कीमत लगभग 1,28,900 रुपये आंकी गई है.