Akhtarul Iman Controversial Statement: बिहार के किशनगंज जिले में कल 14 अप्रैल को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ AIMIM ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान दे दिया, जिसके बाद से बिहार की सियासत में एक अलग ही बवाल मचा हुआ है.

‘मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहते हैं पीएम मोदी’

अख्तरुल ईमान ने अपने विवादित बयान में कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहते हैं. RSS और बीजेपी डर का माहौल बनाकर रखना चाहती है, लेकिन हम डरेंगे नहीं. अख्तरुल ईमान ने आगे कहा कि, वक्फ कानून के जरिए मुस्लिम समुदाय की संपत्तियों पर कब्जा करने की कोशिश हो रही है और यह मुसलमानों की धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला है. उन्होंने यह दावा किया कि, अगर मुस्लिम समुदाय अब भी नहीं जागा तो हालात और बिगड़ सकते हैं. उनके इस बयान ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है.

गोधरा से लेकर बिलकिस बानो तक का किया जिक्र

अख्तरुल ईमान यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि, बाबरी मस्जिद तोड़ने के बाद बीजेपी 288 सीटों पर पहुंची इसलिए वो समझ रही है कि अच्छा काम करने से वो नहीं जीतेगी. अख्तरुल ईमान ने गोधरा कांड का भी जिक्र किया और कहा कि, मुसलमानों की बेटियों का इज्जत उसकी मां के सामने लूटा गया. दूध पीते बच्चों को आग के अंगारों में फेंक दिया गया. बिलकिस बानो का जिक्र करते हुए कहा कि, मेरी बहन बिलकिस बानो के साथ एक नहीं बल्कि दस दस लोगों ने बलात्कार किया.

इस दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है. इस मौके पर आरजेडी विधायक अंजार नईमी, पूर्व विधायक तौसीफ आलम के साथ अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं उलेमा आदि लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- ‘अमित अंकल बोले हैं…पिता जी ही बनेंगे मुख्यमंत्री’, CM नीतीश को लेकर निशांत कुमार का बड़ा बयान, राजनीति में आने को लेकर कही ये बात