लखनऊ. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 2027 में सपा की सफाई तय, 2017 की तरह यूपी में फिर से बीजेपी सरकार बनेगी. मौर्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि 2027 में सपा की हार तय है, जिसे देखकर अखिलेश यादव पूरी तरह बौखला चुके हैं.

मौर्य ने कहा कि “समाज को बांटने और सामाजिक ताना-बाना तोड़ने वाले गैरजिम्मेदार बयान दे रहे हैं. लेकिन उनकी नीति से सपा को फायदा कम, नुकसान ज़्यादा होगा”. उन्होंने दावा किया कि “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र पर बीजेपी लगातार काम करती रहेगी और बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर मिले जनसमर्थन ने सपा को बेचैन कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : जो मूर्खता हम करोड़ों गौभक्त सनातनी 78 वर्षों से करते आए उसे अब आगे जारी रखने का कोई अर्थ नहीं- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

2027 में 2017 को दोहराएंगे- डिप्टी सीएम

मौर्य ने सपा के PDA (पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक) फॉर्मूले को भी फर्जी बताते हुए कहा कि “सपा सिर्फ परिवार और गुंडों का विकास चाहती है, न कि गरीबों, पिछड़ों और दलितों का”. अंत में मौर्य ने दोहराया कि “भाजपा ही वर्तमान, भाजपा ही भविष्य. 2027 में 2017 दोहरायेंगे. तीसरी बार, यूपी में, भाजपा सरकार”.