नीलेश भानपुरिया, झाबुआ. जिले के पिटोल में स्थित जैन मंदिर में हुई चोरी को लेकर जैन समाज में भारी आक्रोश है. 11 अप्रैल की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के दो दरवाजे तोड़कर नागेश्वर पार्श्वनाथ की 27 इंच की पाषाण प्रतिमा, दो पीतल की मूर्तियां, भगवान के आभूषण, पूजन सामग्री, बर्तन और दो दान पेटियां चुरा लिए. मामले की शिकायत पिटोल पुलिस चौकी पर दर्ज कराई गई. लेकिन अब तक पुलिस कोई ठोस सुराग नहीं जुटा सकी है.
इस मामले को लेकर मंगलवार को सकल जैन समाज ने पिटोल के राजवाड़ा चौक से बाइक रैली निकालकर एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. समाज ने मांग की कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही साल 2023 में इसी मंदिर से हुई दान पेटी चोरी की घटना का अब तक खुलासा न होने पर भी नाराजगी जाहिर की.
इसे भी पढ़ें- कुंभकरण की नींद सो रहा प्रशासन! चिलचिलाती धूप में जमीन पर लोटते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा युवक, जानें पूरा मामला
करोड़ों में बिकती है मूर्तियां
जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य और एडवोकेट रमेश जोशी ने आशंका जताई है कि चोरी हुई पाषाण प्रतिमा का संबंध अंतरराष्ट्रीय मूर्ति तस्करी से हो सकता है. क्योंकि ऐसी मूर्तियां विदेशों में करोड़ों में बिकती है. उन्होंने पुलिस से इस दिशा में भी जांच की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- नाराज हो गए नेतीजी: सीएम के मंच पर नहीं मिली जगह तो कार्यक्रम छोड़ चले गए आदिवासी विधायक
जैन संतों के साथ हुई मारपीट को लेकर की कार्रवाई की मांग
ज्ञापन में बताया गया कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में 6 से 7 संदिग्ध व्यक्ति स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं. इसके बावजूद पुलिस की कार्रवाई में कोई तेजी नहीं है. इस दौरान जैन समाज ने नीमच जिले के सिंगोली में जैन संतों के साथ हुई मारपीट की घटना की भी निंदा की और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. आखिर पुलिस कहां खाक छान रही है? क्यों फुटेज के आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ नहीं की जा रही है?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें