दीपक कौरव, नरसिंहपुर। गर्मी का मौसम आते ही पानी की किल्लत शूरू हो गई। ना सिर्फ रेतीले इलाकों में, बल्कि अब तो मैदानी इलाकों में भी गर्मी की शुरुआत में ही पानी की समस्या देखने को मिल रही है। ताजा मामला मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर के जैतपुर गांव का है। जहां का इलाका सूख गया है। हाल ये हैं कि ग्रामीण अब एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं।
पानी के लिए लाइन लगाते हैं ग्रामीण
मामला तेंदूखेड़ा तहसील से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जैतपुर गांव का है। जहां ग्रामीणों के सामने जल संकट गहराया हुआ है। महज 500 की आबादी वाले इस गांव के ग्रामीण आज भी पानी के लिए लाइन लगाते हैं। इतना ही नहीं दूर दराज खेतों से पानी लाते हैं। घर में रहने वाली महिलाएं सुबह होते ही सूरज की पहली किरण के साथ पानी लेने के लिए या तो हैंडपंप पर लाइन में लग जाती हैं या फिर किसानों के खेतों में पानी लेने के लिए पहुंच जाती हैं। यह आलम इसलिए है क्योंकि इस गांव के 2 किलोमीटर की सरहद में पानी ही नहीं है।
ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि, नल जल योजना तो हमारे गांव में आ गई है, लेकिन नल जल योजना के द्वारा लगे नलों से पानी आज भी नहीं मिल पा रहा है। इतना ही नहीं महिलाओं ने कहा कि गांव में हैंडपंप भी लगे हुए हैं, लेकिन इनसे सिर्फ थोड़ी बहुत ही प्यास बुझ पाती है। ग्रामीणों का कहना है कि, पानी की इस समस्या से जूझ रहे इन ग्रामीणों ने क्षेत्र के सभी पार्टी के जनप्रतिनिधियों से अपनी व्यथा बता दी है। लेकिन आज तक हल नहीं निकल सका है।
जमीन में नहीं है पानी
मामले को लेकर पीएचई विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी सुनील कुमार पतेती ने बताया कि, 500 की आबादी वाले इस गांव में 10 हैंडपंप लगे हुए हैं। जो चालू हैं और दो बार नलकूप खनन कर चुके हैं। लेकिन जमीन में पानी नहीं निकला, अब एक बार फिर से शासन स्तर पर गांव से 2 किलोमीटर दूर बड़े नलकूप खनन के लिए प्रोजेक्टर रिपोर्ट बनाकर भेजी है। रिपोर्ट आने के बाद एक बार फिर बड़े नलकूप का खनन किया जाएगा। शासन-प्रशासन घर-घर पानी पहुंचाने के लिए अरबों रुपए की योजनाओं पर काम कर रहा है। नल जल योजना से हर घर पानी पहुंचाने का संकल्प भी सरकार ले रही है। लेकिन आजादी के बाद भी इस गांव के जल संकट की समस्या का हल न हो पाना समझ के परे है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें