कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में एक महिला ने जमकर हंगामा किया। अपने 03 मासूम बच्चों के साथ पहुंची महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। महिला ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे आवेदन में चेतावनी दी है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपने बच्चों के साथ सुसाइड कर लेगी। क्योंकि अब वह सिस्टम से थक चुकी है।

मंगलवार को ग्वालियर जिले के डबरा की रहने वाली महिला भूरी खान ग्वालियर कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंची। भूरी खान ने कलेक्टर रुचिका चौहान को मुख्यमंत्री के नाम लिखा आवेदन पढ़ कर अपना दर्द सुनाया। लेकिन जब मामला पुलिस से जुड़ा देखा तो कलेक्टर ने SP ऑफिस की जनसुनवाई में जाकर आवेदन देने को कहा। जिस पर भूरी खान का गुस्सा फूट गया। जनसुनवाई कमरे से बाहर जाते हुए उसने चीख चीख कर आत्महत्या की बात कही।

ये भी पढ़ें: कुंभकरण की नींद सो रहा प्रशासन! चिलचिलाती धूप में जमीन पर लोटते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा युवक, जानें पूरा मामला

ये है मामला

भूरी खान का कहना है कि उसके पति की बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में बीती 28 फरवरी 2022 को मौत हो गई थी। ससुराल वालों ने उसके पति की मौत की जानकरी छिपाई और दफना दिया। उसके पति ट्रक पर काम करते थे। ऐसे में उसकी मौत को लेकर FIR कराने की उसने कोशिश की। लेकिन ससुराल वालों ने ट्रक मालिक से मोटी रकम ले ली और FIR नही कराई। यहां तक कि उसे तीनों बच्चों सहित घर से भी निकाल दिया। जब वह थाने पहुंची तो कोई सुनवाई नहीं हुई।

सीएम के जन्मदिन पर भोपाल भी गई थी महिला

इससे परेशान होकर वह 25 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर भोपाल गई, वहां दिए आवेदन के बाद बहोड़ापुर पुलिस ने उसे थाने बुलाया। भूरी खान का आरोप है कि CM से शिकायत करने पर उसके साथ थाने में महिला पुलिस अधिकारियों ने जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस वालों ने उससे कहा कि वह सीएम के पास उनकी शिकायत करने गई थी जिसकी सजा उसे दी जा रही है। वह ग्वालियर एसपी ऑफिस में कई बार अपनी पीड़ा के साथ शिकायत कर चुकी है, लेकिन पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है।

ये भी पढ़ें: अनोखा विरोध: 3 साल से दे रहे ज्ञापन की माला बनाकर जनसुनवाई में पहुंचे कर्मचारी, जानें क्या है इनकी मांगें

पुलिस पर भी की कार्रवाई की मांग

यही वजह है कि वह कलेक्टर के पास अपना दर्द लेकर पहुंची, लेकिन कलेक्टर ने उसे थाने या एसपी ऑफिस में अधिकारियों से मिलने के लिए कहा। भूरी खान का कहना है कि वह थाने और पुलिस अधीक्षक ऑफिस के चक्कर लगाकर परेशान हो चुकी है। लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है। वह चाहती है कि ससुराल वालों के साथ इस षड्यंत्र में शामिल पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो।

पीड़िता ने दिया आखिरी आवेदन

भूरी खान ने मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक के नाम लिखे आवेदन में लिखा है कि यह उसका आखिरी आवेदन है। क्यों कि वह सिस्टम से दुखी हो चुकी है। यही वजह है कि वह बच्चों सहित आत्महत्या करने मजबूर है। हालांकि भूरी खान की परेशानी से जुड़े सवाल पर CSP किरण अहिरवार का कहना है कि भूरी खान ने ससुराल वालों के साथ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसे में इसकी जांच कराई जा रही है। यदि पुलिस की लापरवाही और दोष सिद्ध होता है तो जांच के आधार पर एक्शन भी लिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H