संदीप शर्मा, विदिशा. जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक गरीब किसान को इनकम टैक्स ने 94 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. जिसे देख किसान भी हैरान है. अन्नदाता का कहना है कि लोग धमकी देते हैं कि तुम जेल में बंद हो जाओगे.

बता दें कि ईदगाह चौराहे के पीछे रहने वाले किसान हल्के राम को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 94 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. किसान का कहना है कि मैं दर-दर भटक रहा हूं, लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है और न कोई अधिकारी मेरी सुन रहा है. आसपास के लोग मुझे डरा रहे हैं कि तू जेल में बंद हो जाएगा, जब कि मैंने कुछ किया ही नहीं है. इस संबंध में मुझे कुछ पता ही नहीं है.

इसे भी पढ़ें- आखिरी आवेदन… सिस्टम के सितम से विधवा महिला परेशान, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, 3 बच्चों के साथ आत्महत्या की दी चेतावनी, ये है पूरा मामला

2014-2015 में हुआ किसान के खाते से करोड़ों का लेनदेन

इधर, किसान के वकील का कहना है कि हल्के राम को जो नोटिस दिया गया है, इस संबंध में जब बैंक कर्मचारियों से बात की गई तो बैंक कर्मचारियों का कहना है कि 2014-2015 में इस खाते से करोड़ों का लेनदेन किया गया है. उसी के आधार पर हमने पूरी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भेज दी है. इस खाते में करोड़ों का लेनदेन किया गया था. जिसका न तो फाइल रिटर्न किया गया और न ही कोई जानकारी दी गई. वकील का कहना है कि हो सकता है कि खाते के साथ हेराफेरी की गई हो. किसान का खाता सीज कर दिया गया है. वह उसे लेनदेन भी नहीं कर पा रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H