शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बिजली विभाग की एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। जहां एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया कि बिजली के पोल पर डीपी खुली हुई थी। जिससे करंट फैल गया। इतना ही नहीं 8 से 10 घरों के फ्रिज, पंखे, कूलर और टीवी भी जल गए। इस घटना के बाद से रहवासियों में भारी आक्रोश है।

यह पूरा मामला शाहजहानाबाद इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, संजय नगर में युवक सतीश की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक हलवाई का काम करता था। बताया गया कि बिजली के पोल पर खुली हुई डीपी से करंट फैल गया। सतीश घर के दरवाजे से टकराया और करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही जान निकल गई।

ये भी पढ़ें: आखिरी आवेदन… सिस्टम के सितम से विधवा महिला परेशान, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, 3 बच्चों के साथ आत्महत्या की दी चेतावनी, ये है पूरा मामला

वहीं करंट फैलने से आसपास के 8 से 10 घरों के फ्रिज, पंखे, कूलर और टीवी भी जल गए। इस घटना से रहवासियों में काफी गुस्सा है। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: कहां खाक छान रही ‘खाकी’? जैन मंदिर में हुई चोरी मामले में अब तक हाथ खाली, SP दफ्तर पहुंचकर समाज के लोगों ने की ये मांग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H