PBKS vs KKR IPL 2025: आईपीएल के 18वे सीजन के 31वें मुक़ाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) न्यू चंडीगढ़ में आमने-सामने हैं। पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 112 रन का लक्ष्य दिया है। PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। यह मुकाबला मुल्लांपुर में महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है।
पहली पारी के 3.2 ओवर में प्रियांश आर्या से शुरू हुआ विकेटों का पतन 15.3 ओवर में रुका, पूरी टीम 111 रन पर ऑलआउट हो गई. प्रभसिमरन सिंह ने 30, प्रियांश आर्या ने 22 और शशांक सिंह ने 18 रन, नेहाल वढेरा ने 10 रन बनाए. वहीं केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले। एनरिक नॉर्त्या और वैभव अरोड़ा को भी 1-1 विकेट मिला।
पंजाब किंग्स (PBKS)
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें