पटना कुंदन कुमार की रिपोर्ट….

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां जातीय समीकरण को साधना शुरू कर दिया है। आज बिहार सरकार के मंत्री हरि साहनी ने पटना के गंगा घाट पर नाव रैली का आयोजन किया इसमें बड़ी संख्या में पटना सहित विभिन्न जिलों के नाविक पहुंचे।

बिहार सरकार बीमा दिया

इस दौरान नाविक का बीमा भी किया गया। मंत्री ने कहा कि आज निषाद राज गुहा का जयंती हम लोग मना रहे हैं इस मौके पर नाविकों को हमने बुलाया है और इसकी रैली भी हमने किया है निश्चित तौर पर नाविकों को बिहार सरकार बीमा दिया है इससे इनको काफी फायदा होगा उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक महा जुटान नहीं है नाविकों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया है ।

पटना के गंगा घाट का नाम रखा जाएगा

मंत्री ने दावा किया की बहुत जल्द पटना के दीघा गंगा घाट पर निषाद राज गुहा की प्रतिमा लगाई जाएगी उन्होंने कहा कि निषाद राज प्रभु श्री राम के मित्र थे और उनके नाम पर ही पटना के गंगा घाट का नाम रखा जाएगा और वहां उनकी प्रतिमा भी लगाई जाएगी कुल मिलाकर देखें तो भारतीय जनता पार्टी सभी जातियों को अपने पक्ष में साधने के लिए अपने कोटे के मंत्रियों से लगातार रैली या कार्यक्रम का आयोजन करवा रहा है पटना के दीघा गंगा घाट पर निषाद जाति के लोगों को एकजुट कर भारतीय जनता पार्टी ने अपने पक्ष में मतदान करने का भी अपील इस दौरान किया है।