दीपक सोहले, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में हुई हत्या का खुलासा हो गया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी सहित दो अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल है। यह पूरा मामला शिकारपुरा थाना क्षेत्र का है।

बुरहानपुर के शाहपुर रोड स्थित आईटीआई कॉलेज के पास एक शव मिला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई। बताया गया कि पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर पति राहुल की हत्या की साजिश रची थी।

ये भी पढ़ें: ससुराल से पहले थाने पहुंची डोली: बिलख-बिलख कर रोती रही दुल्हन, देखता रहा दूल्हा, आप न करें ऐसी गलती

पत्नी ने बीयर की बोतल से पति पर पहला वार किया था। इसके बाद उसके प्रेमी और दोस्तों ने धारदार चाकू से एक के बाद एक 36 वार कर मौत के घाट उतार दिया। बेरहमी से हत्या करने के बाद पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। पुलिस ने तत्काल लोकेशन ट्रेस कर पत्नी और उसके प्रेमी को इटारसी से गिरफ्तार किया। वहीं अन्य साथियों को गांव से ही गिरफ्तार किया। इन चारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हत्या करने वाले औजार को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

ये भी पढ़ें: बहू पर डोली ससुर की नीयत: कमाने के लिए बाहर गया था पति, देवरानी गई थी मायके, घर पर अकेला पाकर बनाया हवस का शिकार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H