अजम नीमा, उज्जैन. एक व्यक्ति के जीवन में शादी वह खास पल होता है, जिसे वह यादगार बनाना चाहता है. वह हर वो तरीके अपनाता है, जिससे उसकी शादी अलग और यूनिक लगे. अपनी शादी का बहुत से लोग बचपन से ही सपना देखना शुरू कर देते है. अपनी शादी को खास बनाने के लिए लोग खुलकर पैसा खर्च करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसा ही मामला उज्जैन के घट्टिया ग्राम चौंसला से सामने आया है. जहां एक पिता अपने बेटे की बचपन की ख्वाहिश पूरी करने के लिए बेटे को हेलीकॉप्टर में बैठाकर शादी कराने के लिए लेकर पहुंचा.

दरअसल, दूल्हा बचपन से हेलीकॉप्टर में बैठने का कहता था. इसलिए उसके पिता ने बेटी की शादी पर हेलीकॉप्टर बुक कर दिया. दूल्हे कप्तान सिंह के पिता जितेन्द्र सिंह गोहिल बोरिंग और प्रॉपर्टी का काम करते हैं. बेटा कप्तान सिंह बचपन से हेलीकॉप्टर मांगता रहता था और उसमें बैठने की जिद किया करता था. जब उसकी शादी इंगोरिया की लक्ष्मी कुंवर के साथ तय हुई, तो पिता ने बेटे का सपना साकार करने के लिए हेलीकॉप्टर से बारात ले जाना तय किया. 14 अप्रैल को ग्राम चौंसला में दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर उतरा और शाम 5 बजे दूल्हा इंगोरिया के लिए रवाना हुआ. शादी के बाद यानी 15 अप्रैल को दूल्हा हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेकर वापस घर आया. पहली बार हेलिकॉप्टर देख दूल्हा-दुल्हन के गांव में बनाए गए हेलीपेड के आसपास काफी भीड़ जमा हो गई.

बेटे के लिए 12.50 लाख रुपये में की हेलीकाप्टर बुक

दूल्हे ने कहा कि मेरे पापा ने मेरा सपना पूरा किया, इस पर मुझे गर्व हो रहा है. यह मेरी जिंदगी का बहुत यादगार पल रहा. मुझे बिलकुल भी अहसास नहीं था कि मेरा सपना पिताजी को आज तक याद है. मैं बचपन में यह बोलते रहता था कि हेलीकाप्टर से दुल्हन लेने जाऊंगा. मेरे पापा ने मेरा सपना पूरा किया मुझे मेरे पिताजी पर बहुत गर्व है. जितेंद्र सिंह ने बताया कि अहमदाबाद की कम्पनी से 12.50 लाख रुपये हेलीकॉप बुक कर पुलिस, प्रशासन, फायर की एनओसी और अन्य पेपर वर्क पूरे करवाकर सोमवार को बेटे की बारात लेकर इंगोरिया पहुंचे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H