BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज सोमवार 14 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर… (bihar top ten news today 15 april 2025)

दिल्ली में कांग्रेस और राजद की अहम बैठक हुई

बिहार में इस साल होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस कड़ी में आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस और राजद की अहम बैठक हुई। बैठक में शामिल होने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे। बैठक में अगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे और दोनों दलों के बीच गठबंधन पर चर्चा हुई।

नीतीश कुमार ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

बिहार की राजनीति में जारी अटकलों के बीच निशांत कुमार ने बड़ा बयान दे दिया है। उनके बयान से साफ होता ​है कि नीतीश कुमार ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। निशांत कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे,लेकिन पता नहीं क्यों विपक्ष इस पर सवाल खड़े कर रहा है. उन्होंने एक फिर बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि मेरे पिता को फिर बहुमत दें।

खून से होली खेलना चाहते हैं.

अख्तरुल ईमान ने अपने विवादित बयान में कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहते हैं. RSS और बीजेपी डर का माहौल बनाकर रखना चाहती है, लेकिन हम डरेंगे नहीं. अख्तरुल ईमान ने आगे कहा कि, वक्फ कानून के जरिए मुस्लिम समुदाय की संपत्तियों पर कब्जा करने की कोशिश हो रही है और यह मुसलमानों की धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला है. उन्होंने यह दावा किया कि, अगर मुस्लिम समुदाय अब भी नहीं जागा तो हालात और बिगड़ सकते हैं. उनके इस बयान ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है।

चुनाव मेरे पिता के नेतृत्व में लड़ा जाएगा

सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने आज मंगलवार (15 अप्रैल) को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान एक बयान में कहा कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया है कि, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरा होंगे. निशांत ने कहा कि, अभी अमित अंकल (गृहमंत्री) ने कहा कि मेरे पिता ही नेता रहेंगे. सम्राट चौधरी ने भी कहा कि, वे 15 साल से हमारे साथ हैं, इसलिए चुनाव मेरे पिता के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा

वक्फ कानून (Waqf Law) के विरोध की आड़ में पश्चिम बंगाल में पिछले चार दिन से जमकर हिंसा हुई। वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा (Murshidabad Violence) को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर बीजेपी नेता ने कई सवाल खड़े करते हुए निशाना साधा है।

12 राउंड गोली चली

राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां, गांधी मैदान थाना क्षेत्र के लालजी टोला में जमकर गोलीबारी हुई है. जानकारी के अनुसार करीब 12 राउंड गोली चली है. दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं, गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर पटना पुलिस गांधी मैदान पर पहुंची है. स्थानीय लोगों ने खोखा जमा कर पुलिस को दिया है. गांधी मैदान के थानेदार ने घटना की पुष्टि की है.

फाइव स्टार होटल के टॉयलेट को फेल कर रहा नगर निगम का ये शौचालय

कभी आपने सोचा है कि लोग टॉयलेट के साथ भी सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं? शायद नहीं! लेकिन पटना नगर निगम ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि अब लोग खुद टॉयलेट की तस्वीरें खींचकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं.
आमतौर पर ऐसी सेल्फियां फाइव स्टार होटलों के बाथरूम में देखने को मिलती हैं, लेकिन अब पटना की सड़कों पर बने शौचालय भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. इन शौचालयों को इस अंदाज़ में डिजाइन किया गया है कि बाहर से लेकर अंदर तक हर कोना तस्वीर लेने लायक है. बिल्डिंग के बाहर लिखा है, “I Love चकाचक पटना”, एक शानदार सेल्फी पॉइंट बन गया है।

चोरी हुई सुअर को ढूंढ रही बिहार पुलिस

आपने मोबाइल, पर्स और बाइक चोरी की खबर तो जरूर सुनी होगी और उसे लेकर पुलिस को कार्रवाई करने और चोरी का सामान बरामद करने को लेकर भी खबर सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि पुलिस चोरी हुई सुअर को ढूंढ रही है और उसे लेकर मामला भी दर्ज किया गया है. कुछ ऐसा ही हुआ है बिहार के मुजफ्फरपुर में…जहां एक युवक ने थाने में चोरी हुए सुअरों की शिकायत दर्ज कराई है.

लक्ष्मण साधु शिंदे हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता

पुणे के स्क्रैप व्यापारी लक्ष्मण साधु शिंदे हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले में पुलिस ने कल सोमवार की शाम नवादा से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों की गिरफ्तारी हिसुआ थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार हुए 3 लोगों में एक युवती भी शामिल है. गिरफ्तारी की पुष्टि नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने की है।

क्षत्रिय समाज में व्यापक आक्रोश देखने को मिल रहा है

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में क्षत्रिय समाज में व्यापक आक्रोश देखने को मिल रहा है. देश भर में करणी सेना सहित कई क्षत्रिय संगठनों ने इस बयान के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. अब इस आंदोलन को राष्ट्रवादी संगठन विश्वामित्र सेना ने क्षत्रिय संगठनों के इस अभियान को खुला समर्थन देने की घोषणा की है.