दिल्ली. BSP नेता आकाश आनंद की सुरक्षा हटा दी गई है. उन्हें Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली थी. जिसे हटा दिया गया है. सूत्रों की मानें तो गृह मंत्रालय ने सुरक्षा हटाने का आदेश दिया है. जनवरी 2024 में गृह मंत्रालय ने आकाश को सुरक्षा दी थी.

इसे भी पढ़ें : आकाश की वापसी तो हो गई, अब गिरते जनाधार को समेटने की जुगत में लगीं मायावती, युवाओं और पुराने कार्यकर्ताओं को वापस लाने का विचार

बता दें कि आकाश आनंद को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में सीआरपीएफ के करीब 8 से 10 सशस्त्र जवान मिले थे, जो उनकी सुरक्षा करते थे. इसी वजह से आकाश आनंद को प्रोटोकॉल भी मिला करता था. अब सुरक्षा हटने के बाद उनके प्रोटोकॉल में बड़ा अंतर आ जाएगा. फिलहाल सुरक्षा हटाने का कोई आधिकारिक आदेश सामने नहीं आया है. न ही आकाश या बसपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान दिया गया है.