राहुल परमार, देवास. इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष अपने साथियों सिटी कोतवाली थाने पहुंचा. जहां उसने बयान दर्ज कराया. इसके वो माता टेकरी मंदिर पहुंचा. जहां विधायक के बेटे ने मां चामुंडा और तुलजा भवानी के दर्शन किए और माथा टेककर मांगी माफी. साथ ही मां के जयकारे भी लगाए. इसके अलावा उसने पीड़ित पुजारी से भी मांगी माफी. पुजारी ने कहा कि जो उन्होंने गलती की उसकी क्षमा मांगी है, अब हम उनसे संतुष्ट हैं. पुजारियों का कहना है रुद्राक्ष शुक्ला ने उन्हें भोजन के लिए भी बुलाया है.

दरअसल, इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष शुक्ला शुक्रवार की आधी रात को अपने साथियों के साथ देवास की माता टेकरी पहुंचा था. घटनाक्रम रात करीब एक बजे का है. जहां विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला अपने साथियों को लेकर करीब एक दर्जन वाहनों के काफिले के साथ माता टेकरी पहुंचा था. आरोप है कि मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने पुजारी से जबरन पट खोलने की मांग की. पुजारी के इनकार करने पर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की.

इसे भी पढ़ें- देवास माता मंदिर में पुजारी से अभद्रता: विधायक गोलू शुक्ला के बेटे पर भड़का मठ मंदिर पुजारी संगठन, तीन दिन के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी की मांग 

इधर, पुलिस ने सोमवार देर रात रुद्राक्ष समेत 9 आरोपियों पर केस दर्ज किया था. इनमें इंदौर के अमन शुक्ला, हनी, उज्जैन के लोकेश चंदवानी, मनीष तेजवानी, अनिरुद्ध सिंह पंवार, देवास के जीतू रघुवंशी, सचिन और प्रशांत के नाम शामिल हैं. अब देखना होगा कि मामले में हुई एफआईआर की कार्रवाई अब कहां तक जाती है?

इसे भी पढ़ें- विधायक पुत्र के व्यवहार पर सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाः मां अहिल्या की सीख से विधायक गोलू शुक्ला को दी गई सार्वजनिक सलाह

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H