Bihar India Gathbandhan news पटना। बिहार में इस साल होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस कड़ी में आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस और राजद की अहम बैठक हुई। बैठक में शामिल होने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे। बैठक में अगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे और दोनों दलों के बीच गठबंधन पर चर्चा हुई। (Bihar India Gathbandhan)
समर्थकों की समस्याओं का समाधान
चर्चा के बाद मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा, “आज तेजस्वी यादव और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच हुई बैठक बहुत सफल रही। यह एक अच्छी शुरुआत है। हमारी राय है कि इस महीने के अंत तक INDIA गठबंधन के लोगों को बुलाया जाए और एक योजना के तहत पूरे बिहार में 38 जिलों में एकजुट होकर जनता के बीच जाएं और अपनी बात रखें। अगस्त तक हमारी पार्टी की योजना बिहार के जिलों में जाकर संगठन को मजबूत करने, समर्थकों की समस्याओं का समाधान करने की है।
सभी छोटी पार्टियों को साथ लाना होगा…
निश्चित रूप से NDA गठबंधन को हराने के लिए INDIA गठबंधन को मजबूत करना होगा और सभी छोटी पार्टियों को साथ लाना होगा। बिहार में लोग बदलाव के मूड में हैं। हमने देखा है कि दलित समुदाय NDA गठबंधन से नाराज है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें