पटना: बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे. कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं. वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम.

आज बिहार में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम… 

आज जदयू कार्यालय में दोपहर 12 बजे जन सुनवाई कार्यक्रम होगा, जहां जदयू कोटे मंत्री मौजूद रहेंगे.

आज राजद के प्रवक्ताओं का दोपहर 1 बजे प्रेस कांफ्रेंस होगा, जहां पार्टी के कई नेता मौजूद रहेंगे.

आज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पारस गुट के कार्यालय में दोपहर 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस होगा, जहां पार्टी की ओर से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते है.

आज बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यालय में सुबह 10 बजे से कार्यकर्ताओं और जिलाध्यक्ष की बैठक होगी, जहां पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- कंडोम बांटने में टॉप पे रहा बिहार का ये जिला, मगर नसबंदी मामले में साबित हुआ फिसड्डी, जानें अन्य जिलों का हाल?