शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज 16 अप्रैल बुधवार को लाडली बहना योजना की किस्त आएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज  मंडला जिले के टिकरवारा गांव में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे, जहां 1100 लड़कियों की शादियां होगी। बता दें कि इसी दौरान वह लाडली बहनों को योजना की किस्त भी जारी कर देंगे। मुख्यमंत्री 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रूपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ की राशि भी उनके खातों में सिंगल क्लिक से भेजेंगे। 

एमपी दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। वे नीमच में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। दोनों नेता कल 16 अप्रैल को नीमच में ही रात्रि विश्राम करेंगे। शाह और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 और 17 अप्रैल को नीमच के प्रवास पर रहेंगे। अमित शाह 16 अप्रैल को शाम 6:20 बजे उदयपुर से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से नीमच सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। जहां से कैंट क्षेत्र में मौजूद सीआरपीएफ के ऑफिसर में गेस्ट हाउस रोड पहुंचेंगे। अमित शाह ऑफिसर मैस में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

17 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे सीआरपीएफ के परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। जहां राइजिंग डे परेड में वह सलामी लेंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। परेड 10:20 बजे तक चलेगी। इसके बाद अमित शाह का सीआरपीएफ परिसर में लंच सहित अन्य रिजर्व कार्यक्रम रहेगा। दोपहर करीब 1:35 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 ईडी ऑफिस का घेराव करेगी कांग्रेस  

प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसके विरोध में कांग्रेस ने आज बुधवार को ईडी दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन का ऐलान किया है। वहीं मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी विरोध जताएगी। 16 अप्रैल को मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता ईडी ऑफिस का घेराव करेंगे। नेशनल हेराल्ड मामले में ED की चार्जशीट में सोनिया गांधी के नाम को लेकर आंदोलन किया जाएगा। एमपी कांग्रेस ने जिला स्तर पर भी प्रदर्शन करने के निर्देश दिए है। एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सोनिया गांधी का जो अपमान किया गया है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।

बीजेपी में आज प्रदेश स्तरीय वक्ता कार्यशाला का आयोजन 

बीजेपी में आज प्रदेश स्तरीय वक्ता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।  मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 10.30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे, यहां वे कार्यशाला को संबोधित करेंगे। प्रदेश स्तरीय वक्ता कार्यशाला में राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश नेतृत्व का मार्गदर्शन मिलेगा। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रदेश के प्रत्येक जिले में उनके व्यतित्व, कृतित्व और राष्ट्रनिर्माण में योगदान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  

कार्यशाला में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य शामिल होंगे। कार्यशाला को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद  संबोधित करेंगे। वक्ता कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, प्रत्येक जिले के कार्यक्रम प्रभारी एवं आमंत्रित वक्तागण मौजूद रहेंगे।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H