भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में इन दिनों उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कहीं बारिश तो कहीं धूप की तेज तपिश देखने को मिल रही है। वहीं एक बार फिर तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश का अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है। वहीं ग्वालियर, चंबल, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में हीट वेव यानी, लू भी चल सकती है। बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों में गर्मी बढ़ेगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और सागर संभाग में पारा 41 डिग्री के पार रहेगा।
READ MORE: MP Morning News: आज आएगी लाड़ली बहनों के खातों में राशि, एमपी दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, ईडी ऑफिस का घेराव करेगी कांग्रेस
तेज गर्मी की संभावना
मौसम विभाग ने 18 अप्रैल तक तेज गर्मी की संभावना जताई है। इस दौरान बारिश के आसार नहीं है। पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, रीवा-शहडोल संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। दक्षिण मध्य प्रदेश के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में भी एक चक्रवात है। इस चक्रवात से लेकर दक्षिण पश्चिम बंगाल तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो छत्तीसगढ़, ओडिशा से होकर जा रही है। इस वजह से मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं।
READ MORE: 16 अप्रैल महाकाल आरती: भांग, चंदन और आभूषण से बाबा का भगवान गणेश जी के स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
लू का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बुधवार से कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है, खासकर ग्वालियर, चंबल और इंदौर संभाग के मंदसौर, नीमच, रतलाम, गुना, श्योपुर और शिवपुरी जैसे जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान दिन का तापमान 40-45 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 20-23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। बता दें कि मौसम विभाग ने मंगलवार को मानसून का अपडेट जारी किया था। इसमें कहा गया कि इस साल एमपी में जून से सितंबर तक मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें