कुंदन कुमार/पटना: बिहार के 1300 राजस्व ग्राम में जमीन सर्वे हो रहा है. सभी 1300 राजस्व ग्राम में 13 लाख 85 हजार 8 सौ 42 जमाबंदी और 15 लाख 75 हजार 314 खेसरा है. इसमें अभी तक सर्वे के लिए 4 लाख 15 हजार 719 लोगों ने आवेदन दिया है. अब तक 1231 मौजा के खतियान को अपलोड किया गया है. 

‘पूर्वजों के नाम पर बनाया जाएगा खतियान’ 

बंदोबस्त पदाधिकारी नीरज सेठ ने कहा कि सभी शिविर प्रभारी को अगले आदेश तक ऑफलाइन आवेदन लेने का निर्देश दिया गया है, जो लोग जिले से बाहर है, वह लोग अभी घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सभी 23 अंचलों के शिविर प्रभारी को विभिन्न माध्यमों से अपील करने का निर्देश दिया गया है. उसके साथ ही जो लोग अपने जमीन को लेकर अभी तक आवेदन नहीं दिए हैं, अब सरकारी अमीन उन्हें खोजेंगे और नहीं मिलने पर पूर्वजों के नाम पर खतियान बनाया जाएगा.

‘अगले महीना तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन’

बिहार में भूमि सर्वे के लिए 31 मार्च को ही ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी. सरकार ने उसे बढ़ा दिया है, अब लोग ऑनलाइन आवेदन अगले महीना तक कर सकते हैं. इसकी व्यवस्था भी सरकार ने कर दिया है. बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग अभी तक जो भूमि सर्वे के लिए आवेदन नहीं कर रहे हैं. अब सरकारी अमीन को इस काम में लगाया गया है कि जो आवेदन नहीं कर रहे हैं, आखिर इसका क्या कारण है? ग्राम स्तर पर सरकारी जमीन वैसे लोगों को खोजने का काम करेंगे और उनसे ऑफलाइन आवेदन भी लेंगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दे रही बिहार सरकार, जून तक आवेदन का मौका!