अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में आम नागरिक को छोड़िए, यहां तो पुलिस का घर भी सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला संभागीय मुख्यालय शहडोल से सामने आया है । जहां बेखौफ चोर पुलिस अधिकारियों को अपना निशाना बना कर उनके घरों में चोरी कर रहे हैं। एक दिन पहले शहडोल में डीएसपी योगेंद्र सिंह के सरकारी आवास में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।  एक दिन  बीता भी नहीं था कि चोरों ने पुलिस लाइन में स्थित ट्रैफिक निरीक्षक के घर में धावा बोलकर चोरी को अंजाम दिया। लगातार पुलिस अधिकारियों के यहां हो रहे चोरी ने पुलिस की ही सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया। 

शहर में चोरों के हौसले बुलंद 

विशेष शाखा शहडोल में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ योगेंद्र सिंह के सरकारी  सुने आवास में चोरों ने बीती रात्रि धावा बोलते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। रीवा गए डीएसपी के घर से चोर लैपटॉप और घड़ी चुरा ले गए, लौटने पर टूटी खिड़की और सामान गायब मिला, नौकर की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज मामले की जांच कर ही रहे थे कि एक और चोरी की वारदात सामने आई। जिसमें ट्रैफिक इंस्पेक्टर शिवेंद्र भगत के पुलिस लाइन स्थित शासकीय आवास में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। यहां भी चोरी उस वक्त हुई जब ट्राफिक निरीक्षक घर में ताला लगाकर रीवा गए हुए थे। बताया जा रहा है ट्रैफिक निरीक्षक घर में ताला लगाकर चाबी वहीं टेबल के नीचे रखकर चले गए थे, जिससे जानकार चोर आए उनके घर का ताला खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। 

READ MORE: Ex गर्लफ्रेंड, ब्लैकमेलिंग और मौत का खेल: शादी से पहले युवक ने की खुदकुशी, फांसी लगाकर दी जान

ट्रैफिक निरीक्षक के सहयोगी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आखिर ऐसा कौन चोर है, जो पुलिस को टारगेट कर उन्हीं के घरों में चोरी को अंजाम दे रहे है। इस पूरे मामले में शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान का कहना है कि विशेष शाखा में पदस्थ DSP के सुने मकान में चोरी की घटना सामने आई है। वहीं  पुलिस लाइन में ट्रैफिक निरीक्षक के सुने मकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है, दोनो की शिकायत पर कोतवाली में मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H