सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पिता और भाई की हत्या करने वाले हत्यारे ने सुसाइड कर लिया। आरोपी अजय यादव ने अपने घर के अंदर एसओ के सामने तमंचे से कनपटी पर गोली मार ली। अजय को लहूलुहान अवस्था में अस्पताल लाया गया। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

संपत्ति के लिए पिता भाई की हत्या

यह पूरा मामला जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र का है। जहां, सहरी गांव में अजय यादव ने सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के चलते भाई सत्यप्रकाश और पिता काशीराम यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई और मौके से फरार हो गया।

READ MORE : रफ्तार ने छीन ली जिंदगी, ट्रैक्टर ने 3 बाइकों को रौंदा, एक की मौत 7 लोग गंभीर रूप से घायल

मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी घर में छुपा हुआ है। पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी को चारो ओरं से घेर लिया। पुलिस को देखते ही अजय घर के अंदर ही एक गैलरी में चला गया और एसओ रविंद्र सिंह के सामने ही ट्रिगर दबा दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौके से 9 एमएम और 32 एमएम के 2 खोखे मिले हैं। यह पूरा मामला वहीं घटना लेकर गांव वालों का कहना है कि पुलिस वालों ने उसका एनकाउंटर किया है। जिसका कई लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड किया था। जिसे पुलिस ने दबाव बनवाकर डिलीट करा दिया।