Bihar News: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए से अलग होने वाले पशुपति कुमार पारस ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि एनडीए को हराने के लिए इंडिया को मजबूत करना होगा. दरअसल, पशुपति कुमार पारस कल तक पीएम मोदी का गुणगान करते रहे थे. अब अचानक उनकी बातें बदल गई हैं. 

‘बिहार के लोग बदलाव के मूड में हैं’

वे लगातार लोगों से खास अपील कर रहे हैं. आरएलजेपी प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा कि देश में 2 ही गठबंधन हैं. NDA को हराने के लिए INDIA गठबंधन को मजबूत करना होगा. सभी छोटे-छोटे दलों को मिलाकर एक बड़ा गठबंधन बनाना होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बदलाव के मूड में हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सोनिया-राहुल के खिलाफ चार्जशीट के बाद गरमाई सियासत, ईडी दफ्तर के आगे धरना देंगे कांग्रेसी