Bihar News: जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. आज पटना में ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव कहते हैं कि नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया है, लेकिन नीतीश कुमार जिस तरफ देखते हैं उधर राजनीति की दिशा चल पड़ती है. ये बिहार की जनता को अहसास है.
निशांत कुमार ने मारा मास्टर स्ट्रोक- नीरज कुमार
साथ ही जब उनसे निशांत कुमार को लेकर सवाल किया गया तो नीरज कुमार ने कहा कि, निशांत कुमार ने तो राजनीति में अपनी सहभागिता को लेकर कोई बयान नहीं दिया, लेकिन जिस तरह से उन्होंने यह कहा कि, गृहमंत्री अमित शाह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि पिता जी (नीतीश कुमार) के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा और वो ही राज्य के सीएम होंगे. साथ ही यह कहा कि, यह 2010 वाली स्थिति नहीं है. यह निशांत कुमार का मास्टर स्ट्रोक था, जिसने तेजस्वी को राजनीति के मैदान में पवेलियन पहुंचा दिया.
निशांत कुमार ने कही थी ये बात
दरअसल कल मंगलवार को निशांत कुमार एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे थे. जहां, उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान एक बयान में कहा कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया है कि, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरा होंगे. निशांत ने कहा कि, अभी अमित अंकल (गृहमंत्री) ने कहा कि मेरे पिता ही नेता रहेंगे. सम्राट चौधरी ने भी कहा कि, वे 15 साल से हमारे साथ हैं, इसलिए चुनाव मेरे पिता के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
पिता नीतीश को बताया पूरी तरह से स्वस्थ
दरअसल निशांत कुमार ने यह बयान विपक्षी नेता तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार की सेहत को लेकर सवाल उठाने के जवाब में दिया था. उन्होंने दावा किया कि, उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ हैं और अगले पांच साल तक सरकार चला सकते हैं. निशांत ने बिहार की जनता से एनडीए को बहुमत देने की अपील की, ताकि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनें.
ये भी पढ़ें- ‘टिकट चाहिए तो लानी होगी भीड़’, चुनाव से पहले ललन सिंह ने PM मोदी की रैली को लेकर विधायकों को दिया नया अल्टीमेटम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें