Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल 15 अप्रैल को दिल्ली दौरे पर थे, जहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर राहुला गांधी और खरगे से मुलाकात की, इस दौरान इनके बीच बिहार चुनाव को लेकर बातचीत हुई. इसके बाद तेजस्वी अपने पिता लालू यादव से मिलने दिल्ली एम्स पहुंचे और उनका हाल चाल जाना. साथ ही तेजस्वी ने लालू के सेहत की जानकारी देते हुए कहा कि, अब उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है.
तेजस्वी को बताया संवेदनशील बेटा
तेजस्वी के दिल्ली दौरे पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसा है. नीरज कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, राजनीति में तो मा० लालू यादव जी को पहले ही अपंग बना दिया गया था, अब क्या पारिवारिक रिश्तों में भी बेकार हो गए हैं? उन्होंने कहा कि, 13 दिन बाद, यानि 300 घंटे बीतने पर ‘संवेदनशील बेटा’ मान्यवर तेजस्वी यादव एम्स पहुंचे, ना राजनीति में भरोसा रहा, ना परिवार में अपनापन, यही है राजद का राजनीतिक पारिवारिक मॉडल?
एम्स के डॉक्टरों ने दी थी सेहत की जानकारी
बता दें कि दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने बीते 14 अप्रैल को लालू प्रसाद की तबीयत को लेकर जानकारी दी थी. एम्स के डॉक्टरों ने बताया है कि, लालू प्रसाद का घाव धीरे-धीरे भर रहा है. उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है.डॉक्टरों ने बताया कि, लालू यादव डायबिटीज के मरीज हैं, ऐसे में घाव सूखने में वक्त लग रहा है. डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि, लालू यादव अभी और पांच दिन अस्पताल में भर्ती रहेंगे. इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. गौरतलब है कि बीते 2 अप्रैल को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें