लखनऊ। Lokbandhu Hospital fire राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग की घटना के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। अस्पताल पिछले 79 दिनों से बिना फायर एनओसी के चल रहा था, जबकि एनओसी 25 जनवरी को ही समाप्त हो गई थी। जिसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने कहा कि एनओसी समाप्त होने से पहले नवीनीकरण का आवेदन किया था।

अग्निशमन विभाग ने 3 बिन्दुओं पर जताई थी आपत्ति

अग्निशमन विभाग ने तीन बिन्दुओं पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने एनओसी नवीनीकरण में पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, धुएं की निकासी और गत्तों की सफाई जैसी खामियों पर आपत्ति जताई थी। अस्पताल( Lokbandhu Hospital fire ) में मानक के हिसाब से संसाधन का आभाव था। अब शासन ने मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दी है।

READ MORE : आउटसोर्स परिचालकों के लिए खुशखबरी, परिवहन राज्यमंत्री का बड़ा ऐलान, जानकर खुशी से झूम उठेंगे

बता दें कि सोमवार रात, लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल Lokbandhu Hospital fire ) में भीषण आग लग गई थी। आग लगने से पूरे अस्पताल में अफरा तफरा मच गई थी। दूर से धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। घटना की सूचना मिलते दमकल विभाग की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। फायर कर्मियों ने अपनी सूझबूझ से 250 मरीजों की जान बचाई।