Bihar News: नालंदा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें पिता और पुत्र की मौत हो गई. दोनों मवेशी लेकर घर लौट रहे थे. बिन्द थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग के पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों को टक्कर मार दी. मरने वालों की पहचान बिन्द थाना क्षेत्र के जहाना गांव निवासी स्वर्गीय रामानंद पांडे के पुत्र बृजेश पांडेय एवं ब्रजेश पांडे की पुत्र राजेश कुमार पांडेय के रूप में की गई है.
पिता-पुत्र की मौत
परिजन ने बताया कि मंगलवार देर रात पिता-पुत्र मवेशी लेकर घर लौट रहे थे. इसी बीच बिन्द चौक से 500 मीटर दक्षिण एक पेट्रोल पंप के पास अज्ञात ट्रैक्टर ने पीछे से राजेश कुमार को टक्कर मार दी. इस हादसे में राजेश कुमार पांडे की मौके पर ही मौत हो गई, जब ब्रजेश पांडे ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ने का प्रयास किया, तो चालक ट्रैक्टर लेकर तेज गति से भागने लगा. जिसके कारण झटके से बुजुर्ग भी घायल हो गए. जख्मी हालत में बुजुर्ग को बिन्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से हायर सेंटर जाने के दौरान ब्रजेश पांडेय की भी मौत हो गई. सारे थाना क्षेत्र के बड़ेपुर गांव से पिता-पुत्र भैंस के बच्चे को खरीद कर लेकर आ रहे थे.
गांव में पसरा सन्नाटा
हादसे की खबर जैसे ही घरवालों को मिली परिजन मौके पर पहुंचे, इसके बाद शव को देख चीख-पुकार मच गई. बाप-बेटे की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. दोनों की अर्थी एक साथ बुधवार को गांव से निकली. इसमें में बिन्द थानाध्यक्ष चन्दन कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिता पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस हादसे में राजेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ब्रजेश पांडे की मौत इलाज के क्रम में हो गई. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है एवं पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान में जुट गई है. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स सब मोदी-शाह के पालतू हैं- बिहार प्रभारी कृष्णा अलावरू
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें