Bihar News: तेजस्वी के सीएम नीतीश हाईजैक हो चुके हैं वाले बयान को लेकर बीजेपी और जदयू के नेता राजद पर लगातार हमलावर हैं. बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने तेजस्वी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आज बुधवार (16 अप्रैल) को ANI से बात करते हुए कहा कि, उन्हें (तेजस्वी) पहले अपनी बैठक के बारे में बताना चाहिए. कल दिल्ली में उनकी बैठक हुई और खाली हाथ लौट गए.

RJD नहीं चाहती कांग्रेस अपना पैर पसारे- दिलीप जायसवाल

दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि, तेजस्वी यादव नहीं चाहते कि बिहार में कांग्रेस अपने पैर पसारे. राजद चाहती है कि कांग्रेस ‘झोला ढोने वाली पार्टी’ बनकर रहे. अब कांग्रेस को सोचना होगा कि वे झोला ढोएगी या राष्ट्रीय स्तर की पार्टी की अपनी प्रतिष्ठा बचाएगी.

तेजस्वी यादव ने कही थी ये बात

बता दें कि कल 15 अप्रैल को तेजस्वी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर राहुल गांधी के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा था कि, भाजपा ने उन्हें ‘हाईजैक’ कर लिया है और चुनावी लाभ के लिए उन्हें एक चेहरे के रूप में इस्तेमाल कर रही है.

तेजस्वी ने कहा था कि, नीतीश कुमार इस समय बेहोश हैं. भाजपा ने उन्हें पूरी तरह से हाईजैक कर लिया है. अमित शाह ने कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, लेकिन उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह 2025 के बाद फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.

ये भी पढ़ें- परिवार के लिए बोझ बन गए लालू यादव! नीरज कुमार का तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- पहले अपंग बनाया गया और अब 13 दिन बाद मिलने पहुंचा संवेदनशील बेटा