दिग्गज भारतीय क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) के घर बच्चे की किलकारी गुंज गई है. उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) ने बेटे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस कपल ने इसकी जानकारी दी है. कपल ने बेटे का नाम फतेहसिंह खान रखा है.

सोशल मीडिया पर कपल ने एक प्यारी सी फैमिली फोटो भी शेयर कर बच्चे के जन्म की जानकारी फैंस के साथ शेयर किया है. फोटो में जहीर खान अपने बच्चे को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि सागरिका अपने हाथों को जहीर के कंधों पर रखी हुईं हैं. इस पोस्ट के साथ सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) ने कैप्शन में लिखा- कि उनके घर बेबी बॉय का आगमन हुआ है, जिसका नाम फतेहसिंह खान है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

IPL 2025 में व्यस्त हैं जहीर खान

बता दें कि जहीर खान (Zaheer Khan) इस समय आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं. इस सीजन वो लखनऊ सुपर जायंट्स के बॉलिंग कोच हैं. उन्होंने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 जीते हैं और 3 हारे हैं. पॉइंट्स टेबल में जहीर खान (Zaheer Khan) की टीम 5वें नंबर पर है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

हाल ही में सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) ने बताया था कि कैसे अगल-अलग धर्म के होने के बावजूद इस कपल की शादी मुकम्मल हुई थी.. सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) ने बताया कि जहीर खान (Zaheer Khan) बातचीत करने में भी हिचकिचा रहे थे. दोनों ने साल 2017 में शादी किया था.