Davanagere Muslim Woman Viral Video: कर्नाटक (Karnataka) से दावणगेरे से एक दिलदहला देने वाला नजारा सामने आया है। दावणगेरे में मुस्लिम महिला को तालिबानी सजा दी है। महिला को मस्जिद के सामने खड़ा कर भीड़ ने बुरी तरह मारा है। भीड़ के सामने मुस्लिम महिला को लाठी-डंडे, पाइप और पत्थर मारे गए। इसके बावजूद लोग बस खड़े होकर तमाशा देखते रहे। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो के आधार पर कर्नाटक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना 9 अप्रैल की बताई जा रही है।

खूनी तालाबः 4 दिन में 8 बच्चों की डूबकर मौत, सदमे में पूरा गांव; ग्रामीण बोले- यहां भूत-प्रेत का साया

इस शर्मनाक घटना देश के आईटी हब, भारत के सबसे ज्यादा विकसित शहरों में से एक बेंगलुरु से केवल 265 किलोमीटर दूर सामने आई है। इसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। वहीं कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की सारी पोल खोलकर रख दी है।

‘हमें पता है यह मसालेदार खबर बनेगी, लेकिन…’, दहेज उत्पीड़न और भरण पोषण से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने क्यों की ये टिप्पणी, जानें पूरा मामला

क्या था महिला का कसूर?

दरअसल घटना के दो दिन पहले यानी 7 अप्रैल को शबीना से उसकी एक रिश्तेदार 32 वर्षीय नसरीन और फयाज नाम का एक आदमी मिलने आया और फिर तीनों लोग थोड़ी देर के लिए बाहर घूमने गए थे। इसके बाद जब शबीना का पति जमील अहमद उर्फ ​​शमीर घर लौटा तो नसरीन और फयाज दोनों को उसने अपने घर में देखा तो वह गुस्से से आग बबूला हो गया और उसने इसकी शिकायत स्थानीय जामा मस्जिद में दे दी।

अवैध दरगाह पर चला बुलडोजरः कल रात नगर निगम और पुलिस टीम पर हुआ था पथराव, आज सुबह हुआ जमींदोज

इसके बाद 9 अप्रैल को शबीना, नसरीन और फैयाज को मस्जिद में बुलाया गया जहां सार्वजनिक रूप से भीड़ ने मस्जिद के बाहर ही शबीना की तालिबानी सजा जैसी बुरी तरह पिटाई की गई, जिससे शबीना गंभीर रूप से घायल हो गईं। हालांकि अब महिला की हालत में सुधार है। इस हमले की पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

एयर होस्टेस का छुआ प्राइवेट पार्टः मेदांता हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर रहने के दौरान मेल स्टाफ की करतूत, सीसीटीवी को खंगालने में जुटी पुलिस

सिर को पत्थऱ से कुचलने की कोशिश

पिटाई के दौरान महिला के सिर को पत्थऱ से कुचलने की भी कोशिश की गई। एक लोकतांत्रिक देश में जहां हर कोई संविधान की बात करता है वहां ऐसी तालिबानी सजा कैसे दी जा सकती है ? इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बड़ा सवाल ये है क्या गिरफ्तारी से ऐसी समस्या का समाधान हो जाएगा।

BJP नेता की हत्या, आरोपी ने पुलिस थाने पहुंचकर किया सरेंडर, भाजपा शासित राज्य में दिनदहाड़े बीजेपी नेता की हत्या से मचा हड़कंप- BJP Leader Murder

पुलिस ने की गिरफ्तारी

मारपीट का वीडियो वायरल हुआ तो दावणगेरे पुलिस के शिकायत की गई, जिसके कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी पर महिला से मारपीट और बदसुलूकी करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है और सभी पर पुलिस ने अटेम्प्ट टू मर्डर का केस भी लगाया गया है। चन्नगिरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 202/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत कई आरोप लगाए गए हैं, जिनमें साजिश, हमला और हत्या के प्रयास से संबंधित धाराएं शामिल हैं। 

आज भी ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी खुद छोड़ने आईं; पेशी से पहले बोले- जितने सवाल करने हैं कर लें, सामना करने के लिए तैयार

भारत के मुसलमानों में हावी होती कट्टरपंथी सोच

बता दें कि इन दिनों भारत के मुसलमानों में कट्टरपंथी सोच हावी होती जा रही है। कुछ दिन पहले ही मुजफ्फनरगर में बुरका पहने एक महिला के साथ कुछ लोगों ने बदतमीजी की थी। महिला का कसूर ये था कि वो एक हिंदू युवक के साथ बाइक पर जा रही थी। इस मामले में भी पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस देश में मुस्लिम महिलाओं की स्थिति दूसरे धर्म की महिलाओं के मुकाबले ज्यादा खराब है।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m