कुंदन कुमार, पटना. जदयू कार्यालय के बाहर आज बुधवार (16 अप्रैल) को एक बड़ा पोस्टर लगा दिया गया है. जदयू द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में लिखा गया है, ’25 से 30 फिर से नीतीश’ आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक कार्यक्रम में बिहार के अगले मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को बनाने की बात कही थी, उसके बाद एनडीए गठबंधन के बीच लगातार बयान बाजी हो रहा था.

जदयू ने किया साफ, नीतीश ही बनेंगे सीएम

हालांकि आपको बता दें कि सम्राट चौधरी ने साफ-साफ कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. इसी बीच जदयू कार्यालय में एक पोस्टर लगाया गया है और उसे पोस्टर में साफ-साफ लिखा गया है,’25 से 30 फिर से नीतीश’. वहीं, कल मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने भी यह बयान दिया था कि, अमित अंकल ने ही पहले कह दिया है कि इस बार भी एनडीए गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हमारे पिताजी यानी नीतीश ही होंगे. आज जदयू ने एक पोस्टर लगाकर साफ संदेश दे दिया है कि 2025 से लेकर 2030 तक मुख्यमंत्री फिर से नीतीश कुमार ही बनने जा रहे हैं.

हरियाणा सीएम के इस बयान पर मचा है बवाल

बता दें कि एनडीए की तरफ से पहले ही कहा जा चुका है कि वो नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा और नीतीश कुमार ही सीएम होंगे. लेकिन इस बीच हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के एक बयान से बिहार की सियासत गरमा गई है. दरअसल, सीएम सैनी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि, हरियाणा के बाद अब बिहार की बारी है. यह विजय की पताका रुकनी नहीं चाहिए. विजय का झंडा बिहार के अंदर भी फहराया जाएगा और हमारे सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विजय का झंडा फहराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल के खिलाफ चार्जशीट का विरोध, ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन